मारगोमुंडा में रख रखाव के अभाव में किसान भवन जर्जर

दरवाजा नहीं रहने के कारण मवेशियों का अड्डा बना

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 9:29 PM
an image

मारगोमुंडा. प्रखंड कार्यालय के बाहर बने किसान भवन रखरखाव के अभाव में जर्जर हालत में पहुंच गया. भवन के बाहर बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आयी है. भवन में लगा दरवाजा गायब है. जबकि खिड़कियों के शीशे टूट गये हैं. इसके कारण भवन बेकार पड़ा हुआ है. बताया जाता है कि भवन का रख रखाव ठीक ढंग से नहीं होने के कारण भवन दिनों दिन खस्ता हालत में पहुंच गया है. दरवाजा नहीं रहने के कारण मवेशियों का अड्डा बन गया है. वहीं, भवन के चारों ओर बड़े-बड़े झाड़ी उग आने से भवन झाड़ियों से घिर गया है. इसके कारण भवन की स्थिति और भी दयनीय हो गयी है. ग्रामीणों ने भवन की मरम्मत करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version