लो विजिबिलिटी के कारण देवघर की सभी फ्लाइटें रद्द

ऐसे में फ्लाइट के लैंड करने व उड़ान भरने में दिक्कत होगी, इसे देखते हुए इंडिगो ओर से ही फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया है. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2024 4:53 AM

देवघर एयरपोर्ट से शनिवार को देश के अलग-अलग हिस्सों को जाने वाली सभी फ्लाइटें रद्द रहीं. सभी फ्लाइटों को लो विजिबिलिटी के कारण रद्द किया गया. यह जानकारी देवघर एयरपोर्ट के एटीसी इंचार्ज प्रवीण कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली-देवघर-दिल्ली, पटना-देवघर-पटना, रांची-देवघर- रांची और कोलकाता-देवघर-कोलकाता की फ्लाइट रद्द रहीं. फ्लाइटें रद्द रहने के कारण देवघर से हवाई यात्रा करने वाले सैकड़ों यात्रियों को काफी परेशानी हुई. कहा कि मौसम खराब होने के कारण विजिबिलिटी कम है. ऐसे में फ्लाइट के लैंड करने व उड़ान भरने में दिक्कत होगी, इसे देखते हुए इंडिगो ओर से ही फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया है. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने के दो दोषियों को एक-एक साल की सजा

न्यायिक दंडाधिकारी सह रजिस्ट्रार दीपक कुमार साहु की अदालत द्वारा जीआर केस की सुनवाई पूरी की गयी. पश्चात इस वाद के दो अभियुक्तों कार्तिक रजक व गुणाधर रजक को मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने का दोषी करार दिया गया तथा दोनों दोषियों को एक-एक साल की सजा सुनायी गयी. साथ ही दोनों को एक-एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. जुर्माना नहीं देने पर अलग से एक माह की साधारण कैद की सजा काटनी होगी. इसी मामले के चार आरोपियों आनंदी रजक, सुलेखा देवी, शांति देवी व काजल देवी को संदेह का लाभ देते हुए रिहा कर दिया गया. सभी आरोपी सोनारायठाढ़ी गांव के रहने वाले हैं और एएसआइ मो अकील अहमद के बयान पर 26 सितंबर 2019 को सोनारायठाढ़ी थाना में केस दर्ज हुआ था. सभी आरोपियों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया था. मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष से नौ लोगों ने गवाही दी और दो आरोपियों के विरुद्ध दोष सिद्ध करने में सफल रहे.

Also Read: देवघर में 100 एकड़ भूमि पर बनेगा श्री वेंकटेश्वर मंदिर, गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे का प्रस्ताव

Next Article

Exit mobile version