जेबीकेएसएस प्रत्याशी ने सारठ विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में किया जनसंपर्क, अपने पक्ष में मांगे वोट
दुमका लोकसभा क्षेत्र से जेबीकेएसएस प्रत्याशी ने सारठ के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. प्रत्यासी बेबी लाल टूडू ने कहा केंद्र और राज्य सरकार लोगों को रोजगार देने में असफल रही है.
चितरा. दुमका लोकसभा क्षेत्र के जेबीकेएसएस / जेएलकेएम की प्रत्याशी बेबी लता टुडू ने अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को सारठ विधानसभा क्षेत्र कई गावों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस मौके पर उपस्थित लोगों से जेएलकेएम के पक्ष में मतदान करने की अपील की, साथ ही उन्होंने पालाजोरी, बदिया मोड़, लोधरा मोड़, सारठ, बभनगामा, सिमरा मोड़, मुंडा मोड़, नारंगी मोड़, चितरा, मुर्गाबनी, बगदाहा सहित अन्य जगहों पर सभा को संबोधित किया, जिसमें जेएलकेएम प्रत्याशी बेबी लता टुडू ने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों को लूटने का काम किया है. वहीं केंद्र की नीति से महंगाई बढ़ने से लोगों की जेब खाली हो रही है. आम जनता त्रस्त है युवा बेरोजगार भटक रहे हैं. केंद्र सरकार और राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने में असफल रही है. अगर दुमका लोकसभा क्षेत्र की जनता मुझे आशीर्वाद देती है तो मैं दुमका लोकसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास करूंगी. कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा समेत सभी क्षेत्रों में विकास किया जायेगा. सुदूर गांव में विकास की किरण पहुंचायी जायेगी. इस मौके पर रघुनंदन सिंह, अरुण महतो, अमित मंडल, गणेश मंडल, काजल यादव, टिंकू पोद्दार, दीपक महतो ,मनोज महतो, बबलू महतो सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है