Loading election data...

डुमरी की जीत पर देवघर में जेएमएम और ‘इंडिया’ ने मनाया जश्न, जलाये पटाखे, मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार

डुमरी विधानसभा के उपचुनाव में बेबी देवी की जीत पर राज्यभर में आईएनडीआईए कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. देवघर में भी जश्न का माहैल रहा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2023 8:25 AM

Deoghar News: डुमरी विधानसभा उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी की जीत पर देवघर में आईएनडीआईए कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. टावर चौक पर कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े, मिठाइयां बांटी और ढ़ोल-नगाड़े की धुन पर थिरके. जश्न के दौरान कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया. इस अवसर पर झामुमो के जिला उपाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह ने कहा कि बेबी देवी को जीता कर डुमरी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने दिवंगत जगन्नाथ महतो को सम्मान दिया है.

जश्न में जिलाध्यक्ष संजय शर्मा, वरीय नेता परिमल सिंह उर्फ भूपेन सिंह, सुरेश साह, श्रीसिंह, नुनु सिंह, राहुल चंद्रवंशी, मनोज दास, नंदु दास, प्रकाश पांडेय, संतोष सिंंह, रोशन कुमार, सुनील महथा, राजू खान, सूरज झा के अलावा राजद से पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, राम देव यादव, कांग्रेस के दिनेश मंडल, मकसूद आलम, शीला दास, श्याम कांत झा, मो सेफ, नीलम देवी, रश्मि सिंह, विद्या कुमारी, विवेकानंद देव आदि मौजूद थे.

जीत पर गठबंधन प्रत्याशी बेबी देवी को बधाई

डुमरी विधानसभा में आईएनडीआईए प्रत्याशी बेबी देवी की जीत पर देवघर कांग्रेस के वरीय नेता अनंत मिश्रा, प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के उपाध्यक्ष अजय कुमार एवं कांग्रेस नेता मणिकांत यादव ने उन्हें बधाई दी है. तीनों नेताओं ने कहा कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव की जीत ”जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया” कहावत को चरितार्थ करती है.

मोहनपुर में इंडिया के कार्यकर्ताओं ने मनायी खुशियां

डुमरी विधानसभा के उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की जीत पर कार्यकताओं ने मोहनपुर व त्रिकुट पहाड़ में मनाया. इस दौरान आतिशबाजी कर मिठाई बांटी गयी. झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार मंडल ने कहा कि यह जीत डुमरी की जनता की जीत है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष नवल किशोर हेंब्रम, प्रखंड मीडिया प्रभारी अरुण शर्मा, सचिव पतीलाल मुर्मू, संगठन मंत्री श्रीकांत यादव, संयुक्त सचिव अरुण यादव, उपाध्यक्ष लोथो मुर्मू, कोषाध्यक्ष चंद्रमोहन मंडल, बीएन अग्रवाल, कुंदन मंडल, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष हेमंत चौधरी, नारायण यादव आदि थे.

Next Article

Exit mobile version