रमेश परिहस्त ने बाबा मंदिर को नहीं दिया 10 लाख का हिसाब, जारी हुआ शो-कॉज
वर्ष 2021 में शारदीय नवरात्र के दौरान बाबा मंदिर में दुर्गापूजा के आयोजन को लेकर तत्कालीन मंदिर मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त ने दस लाख रूपया एडवांस लिया था, जिसका आज तक हिसाब नहीं दिया है
देवघर: वर्ष 2021 में शारदीय नवरात्र के दौरान बाबा मंदिर में दुर्गापूजा के आयोजन को लेकर तत्कालीन मंदिर मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त ने दस लाख रूपया एडवांस लिया था, जिसका आज तक हिसाब नहीं दिया है. हिसाब नहीं देने के कारण मंदिर प्रशासक सह डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए शो-कॉज जारी करने का आदेश दिया.
डीसी के आदेश पर देवीपुर सीओ सह मंदिर मुख्य प्रबंधक सुनील कुमार ने श्री परिहस्त को शो-कॉज जारी कर पत्र प्राप्ति के साथ तीन दिनों के अंदर एडवांस के संबंध में बिल जमा कराने का निर्देश दिया है. ताकी बिल का समायोजन किया जा सके. पत्र में जिक्र किया है कि 2021 में दुर्गापूजा के सफल संचालन के लिए 10 लाख रूपया अग्रिम दिया गया था.
अग्रिम के विरुद्ध रमेश परिहस्त ने अबतक मंदिर कार्यालय को किये गये खर्च का ब्योरा नहीं दिया है. बिल उपलब्ध नहीं होने के कारण इसका समायोजन नहीं हो पाया है, जो गंभीर बात है.
एडवांस लेनेवाले सभी कर्मी विपत्र जमा करें
तत्कालीन मुख्य प्रबंधक ही नहीं अन्य वैसे कर्मी, जिनको किसी कार्य के लिए एडवांस उपलब्ध कराया गया है. उन सभी को भी शो-कॉज जारी कर विपत्र जमा कराने का निर्देश दिया गया है. मंदिर के सारे कार्य पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से हो इस तरह की व्यवस्था की गयी है.
अभिजीत सिन्हा, बाबा मंदिर प्रभारी सह एसडीएम, देवघर