Durga Puja 2022: देवघर में दुर्गा पूजा को लेकर ट्रेनों में बढ़ायी सुरक्षा, पुलिस जवानों को किया तैनात
Durga Puja 2022: देवघर में दुर्गापूजा, दीपावली और छठ महापर्व को लेकर ट्रेनों व स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बढ़ा दी गयी है. अतिरिक्त पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही डिवीजन की ओर से कई दिशा-निर्देश दिया गया है.
Deoghar News: दुर्गापूजा, दीपावली और छठ महापर्व को लेकर ट्रेनों व स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बढ़ा दी गयी है. इसे लेकर आसनसोल डिवीजन के आरपीएफ कमांडेंट राहुल राज ने त्योहारों को देखते हुए यात्री की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. दुर्गा पूजा से लेकर छठ पूजा तक ट्रेनों में यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है. ऐसे में पुराने अपराधी लोग फिर से सक्रिय हो जाते हैं, इसी को रोकथाम के लिए आरपीएफ को अलर्ट किया गया है. साथ ही ट्रेनों व प्लेटफॉर्मों पर सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस जवानों को तैनात किया गया है.
ट्रेन में स्क्वार्टिंग करने का निर्देश
डिवीजन की ओर से जसीडीह से आसनसोल तक सिविल में आठ टीम बनाकर तैनात की गयी है. साथ ही ट्रेन में स्काॅटिंग पार्टी को बढ़ाया गया है. इसके अलावा ट्रेन में स्काॅट पार्टी पुराने अपराधियों का फोटो एल्बम लेकर स्क्वार्टिंग करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा डिवीजन की ओर से महिलाओं की सुरक्षा के लिए स्टेशनों पर जागरूक अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया है. महिला कोच में पुरुष यात्री सफर नहीं करेंगे.
Also Read: देवघर नगर निगम के सफाई कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, नवरात्र में भी गंदगी से नहीं मिलेगा छुटकारा
डॉग स्कॉट भी तैनात
आरपीएफ इंस्पेक्टर समिरण चौधुरी ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के अदेशानुसार हाइ अलर्ट किया गया है. इसके अलावा डॉग स्कॉट भी तैनात किया गया है. साथ ही स्टेशनों के सीसीटीवी कैमरे से भी संदिग्धों पर विशेष नजर रखी जा रही है. साथ ही संदेह होने पर तुरंत उसे पोस्ट पर लाकर पूछताछ की जायेगी. कहा कि आरपीएफ और जीआरपी के ज्वाइंट टीम मिलकर भी ट्रेनोें में जांच कर रहा है. पुराने अपराधी, नशा खुरानी, चोर, मोबाइल चोर, लिफ्टर समेत अन्य सभी अपराधियों को गतिविधि पर नजर बनाये रखे हैं. साथ ही किसी प्रकार के बच्चों को अगर संदेह हो रहा है तुरंत उसे पूछताछ करें. इसके साथ की शराब तस्करों पर नजर रखी जा रही है. दुर्गा पूजा तथा त्योहार को देखते हुए टिकट दलालों पर भी विशेष नजर है. इसके लिए रिजर्वेशन काउंटर में जवान तैनात किया गया है.