Durga Puja 2023: देवघर नगर निगम इस साल भी पूजा समितियों के लिए स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता का आयोजन करेगा. प्रतियोगिता के विभिन्न मानकों पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर पांच पूजा समितियों का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा. नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने इस संबंध में बताया कि, नगर निगम जल्द ही एक टीम बनायेगी. पूजा के दौरान निगम की टीम पंडालों का भ्रमण कर निरीक्षण करेगी. इसमें मानक पर खरा उतरने वाली पांच पूजा समितियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जायेगा. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार सहित दो सांत्वना पुरस्कार दिये जायेंगे.
नगर निगम ने प्रतियोगिता के लिए तय किये मानक
प्रतियोगिता के तहत नगर निगम द्वारा दुर्गा पूजा पंडालों के लिए जो मानक तय किये गये हैं, उनमें स्वच्छता के अधिकाधिक जागरूकता संदेश, प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, भक्तिमय माहौल बनाने के लिए पंडालों के आसपास अश्लील गाने नहीं बजाने, कम साउंड में भक्ति गीतों को बजाने वाले, सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए पंडालों का निर्माण, पंडालों तक सुलभ पहुंच मार्ग रखने, बिजली का वैध कनेक्शन लेने आदि प्रमुख हैं.
अभी से छठ तालाबों की सफाई शुरू करने का निर्देश
छठ पूजा की तैयारी में नगर निगम अभी से जुट गया है तथा तालाबों की सफाई कार्य तेजी से करने को कहा गया है. नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने कहा कि अक्तूबर माह से त्योहारों का दौर शुरू हो जायेगा. ऐसे में नगर निगम के पास समय कम है. इसे देखते हुए नगर निगम ने तालाबों का सफाई कार्य तेजी से करना शुरू कर दिया है. अभी से तालाबों के आसपास की झाड़ियों को काटा जा रहा है. सीढ़ियों को साफ किया जा रहा है. तालाबों में दोना-पत्तल, कागज, फूल-माला आदि पूजा सामग्री को निकालने का निर्देश दिया है. अभी से तालाबों की सफाई होने से छठ पूजा के समय काम का बोझ कम रहेगा. देवघर में बड़ी संख्या में छठव्रती छठ करते हैं. इसे देखते हुए तालाब की सफाई कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है.
गांवों में चलाया सफाई अभियान, करायी फॉगिंग
देवघर नगर निगम के वरीय सफाई निरीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में निगम सफाई टीम के कर्मियों ने विशेष सफाई अभियान चलाया. नगर निगम के कचरा डंप स्थल पछियारी कोठिया के आसपास के गांवों में सफाई कर चूना, ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया. इसके बाद फॉगिंग करायी गयी.
त्योहारों को लेकर दुरुस्त की जा रहीं स्ट्रीट लाइट्स
त्योहार के मौसम में शहर के विभिन्न चौक-चौराहों व गली मुहल्लों में सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त किया जा रहा है. इस क्रम में नगर निगम की बिजली रिपेयरिंग टीम बीते दो दिनों से ट्रॉली के साथ मंदिर मोड़ से लेकर बैजनाथपुर तक भ्रमण कर बिजली पोलों में लगे स्ट्रीट लाइट व स्विच की जांच की और गड़बड़ियां मिलने पर दुरुस्त किया गया. इस क्रम में 20-25 पोलों के स्विच बदले गये और दो दर्जन से ज्यादा पोलों पर कनेक्टिविटी या कार्बन की समस्या दूर की गयी. टीम में पिंटू कुमार, घनश्याम सहित अन्य कर्मी शामिल थे.