19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Navratri 2023: बाबानगरी में नवरात्र की धूम, महाष्टमी से दशमी तक कुछ ऐसा होगी देवघर की सड़कें

बाबानगरी में हर जगह माता के जागरण व सप्तशती पाठ गूंज रहे हैं, नवरात्र की धूम देखी जा रही है. महाष्टमी से दशमी तक देवघर में विशेष व्यवस्था की गई है.

Shardiya Navratri 2023: बाबानगरी देवघर में शारदीय नवरात्र की धूम है. हर ओर पूजा मंडप व पूजा पंडालों में भक्तिमय माहौल है. हर जगह माता के जागरण व सप्तशती पाठ गूंज रहे हैं. मंगलवार को नवरात्र के तीसरे दिन देवी चंद्रघंटा की पूजा की गयी. इस अवसर पर माता चंद्रघंटा का प्रिय भोग दूध से बनी सामग्री का भोग लगाया गया. शहर में कई जगहों पर पहले दिन से ही माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा शुरू कर दी गयी है. इस दिन माता के सिंह की सवारी स्वरूप की पूजा हुई. इस संबंध में बाबा मंदिर के इस्टेट पुरोहित श्रीनाथ पंडित का कहना है कि 10 भुजाओं वाली चंद्रघंटा स्वरूप में देवी एक तरफ कमल और कमंडल तो दूसरी ओर शत्रुओं के नाश के लिए त्रिशूल, गदा और खड्ग जैसे अस्त्र धारण की हैं. बाबा मंदिर सहित अन्य जगहों में तीसरे दिन देवी के चंद्रघंटा रूप की पूजा में लाल और पीले फूलों को अर्पित किया गया. पूजा में अक्षत, चंदन और भोग के लिए पेड़े चढ़ाये गये. वहीं दोपहर दो बजे से शाम के चार बजे तक बाबा मंदिर के हवन कुंड में तांत्रिक विधि से हवन कर माता को प्रसन्न किया गया. वहीं पूजा पंडालों के अलावा बालानंद आश्रम में माता की स्थापित प्रतिमा में चंद्रघंटा रूप की पूजा हुई. आचार्य कपिलदेव मिश्र व पुजारी के तौर पर स्वयं संविदा नंद ब्रह्मचारी ने माता की पूजा के बाद शाम को छप्पन भोग लगाकर महाआरती की.

महाष्टमी से दशमी तक मुख्य मार्गों में जेनरेटर से जलेंगे हाइमास्ट लाइट

दुर्गा पूजा के अवसर पर प्रतिमा दर्शन के दौरान भक्तों के आवागमन को ध्यान में रखते हुए नगर निगम की ओर से महाष्टमी से दशमी तिथि तक जेनरेटर की व्यवस्था की जायेगी. इससे रात्रि में बिजली आपूर्ति बाधित होने के बाद भी हाइमास्ट लाइट जलते रहेंगे. इसके लिए शहरी क्षेत्र के सात प्रमुख मार्गों का चयन किया गया है. नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने बताया कि 22 से 24 अक्टूबर तक जेनरेटर की सुविधा दी जायेगी. सभी सात जेनरेटर को भाड़े पर लिया जायेगा, इसमें एजेंसी से ऑपरेटर भी दिया जायेगा. इसके तहत शिवगंगा, एक्सिस बैंक, टावर चौक, मंदिर वीआइपी रूट, लक्ष्मीपुर चौक, शंकर टॉकीज रोड व जसीडीह बाजार को चिह्नित किया गया है. यह 22 की शाम से काम करना शुरू कर देगा.

Also Read: देवघर में अब खुद अपने समय पर जलेंगे और बुझेंगे स्ट्रीट लाइट्स, निगम लगा रहा सीसीएम सिस्टम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें