झारखंड: नवरात्र में देवघर सेंट्रल जेल के आठ बंदी कर रहे मां दुर्गे की आराधना, मां चंडी का भी कर रहे हैं पाठ
देवघर सेंट्रल जेल में नौ दिनों तक सुबह-शाम बंदियों द्वारा मां की आराधना की जायेगी. इस दौरान मां चंडी का पाठ भी बंदी ही करेंगे तथा बंदी ही पंडित की भूमिका में रहेंगे. व्रती बंदियों में अधिकतर सजा काट रहे बंदी शामिल हैं.
देवघर: शारदीय नवरात्र में कानूनी दृष्टिकोण और सामाजिक तौर पर हार्डकोर और बड़े अपराधी कहे जाने वाले बंदी भी मां की भक्ति में लीन हैं. देवघर सेंट्रल जेल में बंद आठ बंदी नवरात्र कर रहे हैं तथा जेल में वार्ड के अंदर मां दुर्गा की तस्वीर को सजा कर वे सभी पूजा कर रहे हैं. इस दौरान जेल के अंदर परिसर में नवरात्र पर माहौल भक्तिमय है. जेल प्रशासन ने इन बंदियों के लिए पूजन सामग्री के साथ शुद्ध शाकाहारी भोजन, फल, मिठाई की व्यवस्था की है. कुछ बंदी फल, दूध व मिठाई खाकर मां की आराधना कर रहे हैं.
नवरात्र में भक्ति का माहौल
देवघर सेंट्रल जेल में नौ दिनों तक सुबह-शाम बंदियों द्वारा मां की आराधना की जायेगी. इस दौरान मां चंडी का पाठ भी बंदी ही करेंगे तथा बंदी ही पंडित की भूमिका में रहेंगे. व्रती बंदियों में अधिकतर सजा काट रहे बंदी शामिल हैं. इनके अलावा महिला बंदियों ने भी नवरात्र किया. अन्य बंदी भी पूजा में अपना योगदान दे रहे हैं.
सेंट्रल जेल में करीब चार सौ से अधिक बंदी
सेंट्रल जेल में करीब चार सौ से अधिक बंदी हैं. जेल के अंदर भक्तिभाव से सभी पूजा में शामिल होते हैं. सेंट्रल जेल के जेल अधीक्षक सीपी सुमन ने बताया कि नवरात्र पर जेल में कई बंदी अपनी आस्था के अनुसार व्रत में हैं. इन बंदियों के लिए फल, दूध, मिठाई के साथ शुद्ध शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की गयी है. साथ ही जेल मैनुअल के अनुसार पूजन सामग्री भी उपलब्ध करायी गयी है.
Also Read: Indian Railways News: पूर्वा एक्सप्रेस इस वजह से बदले हुए मार्ग से चलेगी, ये है लेटेस्ट अपडेट