जांच में बाइक व पिकअप वैन चालक से 1,83,330 रुपये बरामद

सीमावर्ती अंधरीगादर चेक पोस्ट पर चलाये जा रहे सघन वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने दो अलग-अलग वाहनों से 1,83,330 रुपए बरामद किये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 7:17 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह. विधानसभा चुनाव को देखते हुए, सीमावर्ती अंघरीगादर चेक पोस्ट पर चलाये जा रहे सघन वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने दो अलग-अलग वाहनों से 1,83,330 रुपए बरामद किये. शुक्रवार को पुलिस ने एक बाइक सवार व्यक्ति के पास से 1,03,930 रुपए और गुरुवार की शाम को एक पिकअप वैन से 52,400 रुपए जब्त किये. सभी बरामद राशि की सूचना संबंधित वरीय अधिकारियों को दी गई और इसे दंडाधिकारी एवं पुलिस की निगरानी में जसीडीह थाना को सौंप दिया गया. विधानसभा चुनाव को लेकर अंधरीगादर चेक पोस्ट पर लगातार वाहन जांच अभियान के क्रम में वहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अवधेश कुमार, एएसआइ मुकेश कुमार मिश्रा एवं अन्य पुलिस जवान वाहन रोककर डिक्की समेत अन्य सामानों की गहन जांच कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को चकाई से जसीडीह की ओर जा रही एक पिकअप वैन को रोका गया. इस दौरान बिहार के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र निवासी उक्त वैन के चालक प्रमोद साह की तलाशी ली गयी तो उसके पास से 52,400 रुपए बरामद हुए. इसी तरह, शुक्रवार को चंद्रमंडीह क्षेत्र के बेसकीटांड़ निवासी बाइकसवार धीरज कुमार के पास से 1,03,930 रुपए जब्त किये गये. जांच के दौरान दोनों व्यक्तियों ने पुलिस को बताया कि वे व्यक्तिगत कार्यों के लिए देवघर जा रहे थे और उनके पास मौजूद राशि उसी उद्देश्य के लिए थी. फिलहाल, पुलिस ने संपूर्ण राशि जसीडीह थाना को सौंप दी है. आगे की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version