मेंस कांग्रेस ने निकाला विजय जुलूस

आसनसोल मंडल में पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस का प्रथम स्थान रहा

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 8:46 PM

मधुपुर. रेलवे यूनियन चुनाव का परिणाम 12 दिसंबर को आने से रेल कर्मियों में हर्ष का माहौल रहा. चुनाव में आसनसोल मंडल में पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस का प्रथम स्थान रहा. मेंस कांग्रेस चुनाव में 2021 मत से प्रथम स्थान आने से यूनियन के सदस्यों ने मधुपुर रेलवे स्टेशन परिसर से रविवार को विजय जुलूस निकाला. इस दौरान न्यू कॉलोनी, टीआरडी कॉलोनी, इलेक्ट्रिक कार्यालय, कैरेज विभाग आदि जगहों में भ्रमण किया. जहां रेल कर्मियों को मिठाई बांट कर बधाई दी. बताते चले कि पूर्व रेलवे जोन में कुल पांच यूनियन मान्यता प्राप्त करने के लिए चुनाव मैदान में थे, जिनमें पूर्व रेलवे मेंस यूनियन, पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस, पूर्व रेलवे तृणमूल कांग्रेस, पूर्व रेलवे कर्मचारी संघ, पूर्व रेलवे कर्मचारी यूनियन शामिल है. पहले से दो यूनियन को मान्यता प्राप्त है. जिसमें पूर्व रेलवे मेंस यूनियन व पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस है. वर्तमान चुनाव में जिस यूनियन को 35 प्रतिशत वोट मिलेगा, उन्हें ही मान्यता मिलेगी. बताया जाता है कि यूनियन चुनाव को लेकर चार, पांच, व छह दिसंबर को चुनाव कराया गया था. चुनाव के बाद आसनसोल मंडल में पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस ने आसनसोल, मालदा, हावड़ा, जमालपुर में प्रचंड बहुमत लाकर मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया. मौके पर मेंस कांग्रेस के सचिव दशरथ ठाकुर, आसनसोल मंडल सचिव पीके सिंह, शाखा सचिव सरोज कुमार मिश्रा, अध्यक्ष रजनीकांत, रितेश कुमार पांडेय, अमन कुमार, गुडू रजवार, संदीप कुमार, भुवनेश्वर कुमार, सुजीत सिंह, संजय बांसफोड़, कुंदन कुमार, अमन पासवान, मुन्ना पासवान, सुमन कुमारी, रंजना राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version