सियालदह और जयनगर के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने कहा है कि, सियालदह और जयनगर के बीच एक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी.
देवघर. गर्मी के मौसम में यात्रा के प्रति बढ़ती रुचि को देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेन चला रही है. पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने कहा है कि, सियालदह और जयनगर के बीच एक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. 03187 सियालदह-जयनगर ग्रीष्मकालीन स्पेशल 11 मई और 29 जून के बीच प्रत्येक शनिवार को सियालदह से 23:55 बजे खुलेगी और अगले दिन 14:25 बजे जयनगर पहुंचेगी. 03188 जयनगर-सियालदह ग्रीष्मकालीन स्पेशल 12 मई और 30 जून के बीच प्रत्येक रविवार को जयनगर से 15:25 बजे खुलेगी और अगले दिन 05:15 बजे सियालदह पहुंचेगी. उक्त ट्रेनें यात्रा के दौरान मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आसनसोल मंडल के दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. इन ट्रेनों में साधारण द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है