Deoghar News : सदर अस्पताल में अब दोपहर तीन से रात 10 बजे तक भी इसीजी की सुविधा
सदर अस्पताल में अब सुबह के अलावा रात में भी इसीजी सेवा बहाल कर दी गयी है. अब दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे तक भी सदर अस्पताल में इसीजी सेवा बहाल कर दी गयी है.
संवाददाता, देवघर : सदर अस्पताल में अब सुबह के अलावा रात में भी इसीजी सेवा बहाल कर दी गयी है. इस संबंध में डीएस डॉ प्रभात रंजन ने आदेश जारी कर दिया है. पहले अस्पताल की ओर से इसीजी सेवा सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक ही थी, लेकिन अब इस सेवा का विस्तार कर दिया गया है. डॉ प्रभात ने बताया कि पहले आउटसोर्सिंग की ओर से दोपहर बाद इसीजी कराते थे, वहां उपलब्ध नहीं होने पर लोग अपने निजी खर्च से बाहर जाकर इस सेवा का लाभ लेते थे. अब दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे तक भी सदर अस्पताल में इसीजी सेवा बहाल कर दी गयी है. यह सुविधा पूरी तरह से नि:शुल्क है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है