देवघर : आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मिल रहा नि:शुल्क न्याय
प्रखंड क्षेत्र के 17 एसएचजी की महिलाओं के बीच 40 लाख का चेक वितरित किया गया. स्कूली छात्रों के बीच स्कूल किट का वितरण किया गया. इस अवसर पर जिप सदस्य समीमा खातून, बीडीओ कुंदन भगत, सांसद प्रतिनिधि रामनारायण राय आदि थे.
सोनारायठाढ़ी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शिविर का आयोजन बीडीओ कुंदन भगत की देखरेख में किया गया. जज मयंक तुषार टोपनो ने शिविर के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मुफ्त में न्याय दिलाया जायेगा. बीडीओ कुंदन भगत ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय से मनरेगा के तहत लगभग 2500 योजनाएं चलायी जा रहीं हैं. बिरसा सिंचाई संवर्धन योजना के तहत 372 लाभुकों को सिंचाई कूप, 2800 विद्यार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से साईकिल की राशि दी गयी. 7431 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 25 लोगों को लाभ दिया गया. प्रखंड क्षेत्र के 17 एसएचजी की महिलाओं के बीच 40 लाख का चेक वितरित किया गया. स्कूली छात्रों के बीच स्कूल किट का वितरण किया गया. इस अवसर पर जिप सदस्य समीमा खातून, बीडीओ कुंदन भगत, सांसद प्रतिनिधि रामनारायण राय, उपप्रमुख हेमंती देवी, मुखिया प्रेमलता देवी, बीडब्ल्यूओ विपिन कुमार सिंह, बीपीओ अमित कुमार भगत, प्रभारी एमओ सुशील कुमार झा आदि थे.
पंचायतों में होगी डिजिटल केंद्र की स्थापना
पंचायतीराज विभाग से प्रत्येक पंचायत में डिजिटल केंद्र की स्थापना होगी. पंचायतीराज विभाग के सचिव राजीव अरुण एक्का ने इसकी प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश देवघर डीडीसी को दिया है. सचिव के अनुसार डिजिटल पंचायत केंद्र पंचायत सचिवालय में खोली जायेगी. डिजिटल पंचायत केंद्र का संचालन प्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा किया जायेगा, जिसे वीएलइ के नाम से जाना जायेगा. वीएलइ विभाग के कर्मी नहीं हाेंगे, इन्हें मानदेय सीएससी द्वारा दिया जायेगा. इस डिजिटल केंद्र में पंचायत के सभी प्रकार के डाटा डिजिटाइेजेशन, योजनाओं की ऑनलाइन इंट्री साथ ही ग्राम पंचायत के कार्यालय में मुखिया व सचिव को वीएलइ सहयोग करेंगे.
Also Read: देवघर : जहां सांसद डॉ निशिकांत थे प्रभारी, वहां चार सीट जीत गयी भाजपा