14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में पूर्व विधायक पप्पू यादव के अपार्टमेंट व निर्माणाधीन होटल पर इडी की दस्तक

सूत्रों से जानकारी के अनुसार, घर के अंदर जांच के क्रम में इडी की टीम को पूर्व विधायक के घर से शहरी क्षेत्र के जमीन में निवेश किये गये से संबंधित दस्तावेज मिले हैं. हालांकि इस मामले में इडी या दूसरा पक्ष कुछ भी बोलने से बचता रहा.

देवघर : अवैध खनन मामले में कटोरिया के पूर्व विधायक राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव के कास्टर टाउन स्थित आवास पर इडी की टीम ने छापेमारी की. कंचन गोपाल अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या-502 में इडी की टीम बुधवार की अहले सुबह से छापेमारी कर रही है. रांची नंबर वाली दो इनोवा से देवघर पहुंची चार सदस्यीय पदाधिकारियों की टीम जहां फ्लैट के अंदर पप्पू यादव के परिजनों से लगातार 10 घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान अपार्टमेंट के नीचे काफी संख्या में सुरक्षाबल तैनात थे. अपार्टमेंट में हर आने-जानेवालों से सुरक्षाबलों ने पूछताछ के बाद ही ऊपर जाने की इजाजत दी. सुबह 7.30 बजे से शुरू हुई ईडी की यह कार्रवाई शाम 6.45 बजे बजे तक जारी रही.

निवेश के कागजातों पर कर रही पूछताछ

सूत्रों से जानकारी के अनुसार, घर के अंदर जांच के क्रम में इडी की टीम को पूर्व विधायक के घर से शहरी क्षेत्र के जमीन में निवेश किये गये से संबंधित दस्तावेज मिले हैं. हालांकि इस मामले में इडी या दूसरा पक्ष कुछ भी बोलने से बचता रहा.

होटल व्यवसाय से जुड़े हैं पप्पू

पूर्व विधायक राजकिशोर यादव उर्फ़ पप्पू यादव हाल के दिनों में होटल के व्यवसाय से जुड़े हैं. बैद्यनाथधाम स्टेशन के समीप अवस्थित अपने आवासीय परिसर को तोड़ कर होटल बना रहे हैं. फिलहाल इस परिसर में होटल निर्माण का काम चल रहा है. इडी की टीम इस परिसर में भी छानबीन करने में जुटी है.

Also Read: हेमंत सोरेन ने ईडी के समन का जवाब दे दिया है, कोई प्लान बी या प्लान सी नहीं है, बोले झामुमो नेता विनोद पांडेय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें