ईडी ने बीरेंद्र राम के करीबी इंजीनियर के कार्यकाल की योजना की मांगी रिपोर्ट
बताया जाता है कि देवघर, गोड्डा व दुमका जिले में बीरेंद्र राम के करीबी उक्त सीनियर इंजीनियर के कार्यकाल में कई योजनाओं के टेंडर निष्पादन में नियमों की अनदेखी की गयी है.
देवघर : ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम के करीबी इंजीनियरों के कार्यकाल की जांच भी ईडी कर रही है. इसी कड़ी में ईडी संताल परगना में पदस्थापित बीरेंद्र राम के करीबी एक सीनियर इंजीनियर के कार्यकाल की योजनाओं से संबंधित जांच कर रही है. सूत्रों के अनुसार, ईडी ने उक्त सीनियर इंजीनियर के कार्यकाल में देवघर, गोड्डा, साहिबगंज व दुमका में ग्रामीण विकास, स्पेशल डिविजन से स्वीकृत योजना सहित सहित योजनाओं के टेंडर पेपर फाइनल बिल आदि की जांच शुरू की है. बताया जा रहा है कि ईडी ने संबंधित जिले के स्पेशल डिविजन कार्यालय से उनके यहां बीरेंद्र राम व उक्त सीनियर इंजीनियर के कार्यकाल में निष्पादित टेंडर व योजना का अभिलेख मांगा है.
बताया जाता है कि देवघर, गोड्डा व दुमका जिले में बीरेंद्र राम के करीबी उक्त सीनियर इंजीनियर के कार्यकाल में कई योजनाओं के टेंडर निष्पादन में नियमों की अनदेखी की गयी है. साथ ही योजना में तकनीकी खामियां रहने के बाद भी भुगतान की गयी है. बताया जा रहा है कि बीरेंंद्र राम के करीबी रहने के वजह से ही उक्त इंजीनियर को रांची कार्यालय में भी एक अतिरिक्त प्रभार मिला है. सूत्रों के अनुसार ईडी को उक्त इंजीनियर का देवघर व रांची में अवैध मकान सहित चल-अचल संपत्ति की भी जानकारी मिली है.
Also Read: देवघर गोलीकांड मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस