16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरहेड वायर पर गिरी टहनी, घंटेभर रेल परिचालन बाधित

शनिवार की देर रात आये आंधी-तूफान का असर देवघर जिले में भी देखने को मिला. जिले में कई जगहों पर बिजली के तार गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप हुई. टहनियों के गिरने से आवागमन भी प्रभावित हुआ.

प्रतिनिधि, मधुपुर: शनिवार की देर रात आये आंधी-तूफान का असर जिले भर में दिखाई दिया. शहरी समेत ग्रामीण इलाकों में कई जगह बिजली के तार गिरने की खबरें आयीं. कुछ जगहों पर सड़कों पर पेड़ों की टहनियां गिरने से कुछ देर के लिए आवागमन पर असर पड़ा. जसीडीह-मधुपुर रेलखंड पर नवा पतरो व मथुरापुर स्टेशन के बीच 25 हजार वोल्ट के ओवर हेड तार पर पेड़ की टहनी गिर गयी, जिससे अप व डाउन लाइन पर रात करीब ढाई बजे के आसपास तकरीबन डेढ़ घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा. बताया जाता है कि, बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट होने पर रेल प्रशासन को सूचना दी गयी. इसके बाद अप और डाउन लाइन पर रेल परिचालन शीघ्र बंद कराया गया. अप और डाउन की मेल एक्सप्रेस सुपरफास्ट ट्रेन जहां-तहां स्टेशन पर खड़ी हो गयी. बताया जाता है कि 3135 जयनगर एक्सप्रेस, 3019 बाघ एक्सप्रेस, 3165 सीतामढ़ी एक्सप्रेस, 3006 पंजाब मेल, 3287 साउथ बिहार एक्सप्रेस समेत कई अन्य अप व डाउन की महत्वपूर्ण ट्रेन विलंब से चली. इससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना की सूचना पर टीआरडी, मधुपुर आरपीएफ समेत संबंधित विभाग के अधिकारी-कर् पहुंचे व तार के ऊपर से डाली हटाने के बाद रेल परिचालन शुरू कराया गया.

सारठ प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर बिजली के तार गिरे

चितरा कोलियरी के गिरिजा कांटाघर के पास बनी शेड का छत उड़ गया. वहीं, सारठ-चितरा मुख्य मार्ग स्थित दमगढ़ा के पास 11 हजार का हाइटेंशन बिजली का तार बीच सड़क पर टूट कर गिरने से कुछ देर तक आवागमन प्रभावित हुआ. ग्रामीणों की सूचना पर बिजली विभाग की टीम पहुंची और तार हटाया. बताया जाता इसके पहले सड़क पर आवागमन कर रहे दो बाइक सवार गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गये थे. वहीं, चितरा थाना परिसर में भी बिजली का तार टूट कर गिर गया था. आंधी-तूफान आने से चितरा कोलियरी व आसपास गांवों में कई घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही. इधर, कुकराहा गांव में आयोजित श्रीश्री 108 शिवशक्ति महायज्ञ के दौरान शनिवार की देर रात तेज आंधी-तूफान आने से आंशिक रूप से क्षति पहुंची. आंधी-तूफान में कुकराहा मुख्य सड़क स्थित बना तोरण द्वार व विद्युत सज्जा को नुकसान पहुंचा. कुकराहा के ग्रामीणों ने आवागमन बाधित होने से पहले ही सड़क क्लीयर कर दी. वहीं, यज्ञ समिति द्वारा विद्युत व्यवस्था बहाल करने के साथ तोरण द्वार का निर्माण भी कर दिया गया. सारठ प्रखंड क्षेत्र में आंधी-बारिश से कई घरों के छप्पर उड़ गये. सारठ मजार पर लगे मेले में दुकानों को काफी नुकसान पहुंचाया है. अचानक तेज आंधी से दुकानदारों काे काफी क्षति पहुंची है. इधर, प्रखंड क्षेत्र में रात एक बजे विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी, जो रविवार देर शाम तक चालू नहीं हो सकी. सुबह से ही विद्युत विभाग के अधिकारी से लेकर मिस्त्री तक का मोबाइल बंद मिला. सारठ चितरा मेन लाइन फॉल्ट आने से क्षेत्र में बिजली ठप होने की जानकारी देने के लिए लोग बिजली विभाग के अधिकारी और मिस्त्री से संपर्क करने की कोशिश करते रहे, मगर मोबाइल फोन बंद रहने के कारण परेशानी उठानी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें