Deoghar News : कांग्रेस व राजद नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री का पुतला फूंका

राज्यसभा में भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में गुरुवार को टावर चौक के पास कांग्रेस व राजद नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. नेताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 10:17 PM

संवाददाता, देवघर : राज्यसभा में भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में गुरुवार को टावर चौक के पास कांग्रेस व राजद नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. नेताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. इसका नेतृत्व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश कर रहे थे. इस दौरान नेताओं ने गृहमंत्री के बयान पर कड़ा प्रतिरोध जताया. इसमें प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, युवा अध्यक्ष कुमार राज, रवि गुप्ता, अमित पांडेय, हेमंत चौधरी, राजीव रंजन उर्फ गुलाब यादव, आफताब आलम, राजकमल यादव, चंदन कुमार शामिल थे. वहीं पुतला दहन कार्यक्रम में राजद के जिलाध्यक्ष प्रो फणीभूषण यादव के नेतृत्व में पार्टी के दर्जनों नेताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में प्रवक्ता प्रमोद यादव, मनोरंजन यादव, सुनील महथा, रामकृष्ण पासवान, विजय यादव, दिवाकर चौधरी, जमीर खान, ई अरविंद यादव, संजय मंडल, कुंदन सिंह, विनोद यादव, टुनटुन राय, कन्हैया यादव, जामुन दास, दीपू झा, कुंदन महथा, हरि प्रसाद सहित अन्य कई नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version