देवघर व जामताड़ा से 14 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 27 मोबाइल व 38 सिम कार्ड जब्त
जिले के पथरड्डा ओपी क्षेत्र के भूरा गांव व देवीपुर थाना अंतर्गत ग्राम महबदिया के पश्चिम 500 मीटर दूर पर जंगल व झाड़ियों में छापेमारी कर पुलिस की विशेष टीम ने आठ साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया है.
देवघर में पथरड्डा व देवीपुर इलाके में, वहीं जामताड़ा में नारायणपुर व करमाटांड़ में छापेमारी
आरोपितों के पास से 14 मोबाइल सहित 20 सिमकार्ड बरामदजब्त मोबाइल के आइएमइआइ पर प्रतिबिंब पोर्टल में भारत के विभिन्न राज्यों के क्राइम लिंक मिलेप्रभात खबर टोली, देवघर/जामताड़ादेवघर व जामताड़ा की साइबर व विशेष पुलिस टीम ने शुक्रवार को दोनों जिलों के चार थाना क्षेत्र के पांच गांवों में जंगल व झाड़ियों में छापेमारी कर 14 साइबर अपराधियों को मोबाइल से ठगी करते दबोचा. इनके पास से 27 मोबाइल व 38 सिम कार्ड जब्त किये गये. देवघर पुलिस के अनुसार, जिले के पथरड्डा ओपी क्षेत्र के भूरा गांव व देवीपुर थाना अंतर्गत ग्राम महबदिया के पश्चिम 500 मीटर दूर पर जंगल व झाड़ियों में छापेमारी कर आठ साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 14 मोबाइल फोन व 20 सिम कार्ड बरामद किये हैं. जब्त मोबाइल के आइएमइआइ नंबर पर प्रतिबिंब पोर्टल में भारत के विभिन्न राज्यों के क्राइम लिंक मिले हैं. गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद गिरफ्तार सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में देवघर सेंट्रल जेल भेज दिया.
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
देवघर पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपितों में रिखिया थाना क्षेत्र के ठढियारा गांव निवासी इंद्रदेव मंडल, सारठ थाना क्षेत्र के घाघरजोर गांव निवासी डब्ल्यू कुमार, पथरड्डा ओपी क्षेत्र के बासहाटांड़ गांव निवासी रिजवान अंसारी, नाजिर अंसारी, देवीपुर थाना क्षेत्र के बरियादपुर गांव निवासी प्रकाश कुमार, घासको गांव निवासी सचिन दास, मधुपुर थाना क्षेत्र के लखनुआ गांव निवासी मुन्ना कुमार दास उर्फ गौतम व पाथरोल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी सचिंद्र कुमार दास शामिल हैं. पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ संदिग्ध साइबर आरोपित उक्त दोनों स्थानों पर जुटकर फर्जी बैंक कर्मी, कस्टमर केयर व सरकारी पदाधिकारी बनकर आमलोगों को अपने फर्जी नंबर से कॉल कर झांसे में लेकर ठगी कर रहे हैं. आरोपितों के पास से बरामद मोबाइल व सिम कार्ड की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि ये सभी फर्जी कस्टमर केयर व सरकारी पदाधिकारी बनकर फोन-पे यूजर्स को कैशबैक का झांसा देकर तथा पीएम किसान योजना के लाभुकों को झांसे में लेकर ऑनलाइन ठगी करते थे. इसके अलावा फर्जी एयरटेल पेमेंट बैंक पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को झांसे में लेकर एयरटेल थैंक्स एप के माध्यम से एयरटेल पेमेंट बैंक कार्ड बंद कर उपभोक्ताओं को झांसा देकर तथा आम सहायता के रूप में कार्ड को पुनः चालू कराने के नाम पर ठगी करते हैं. मीडिया सेल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित इन्द्रदेव मंडल व डब्ल्यू कुमार दास के विरुद्ध पूर्व से साइबर अपराध का इतिहास है.
जामताड़ा : दो थाना क्षेत्र के तीन गांवों में पुलिस ने की कार्रवाई
जामताड़ा एसपी एहतेशाम वकारिब ने प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर जयंत तिर्की के नेतृत्व में एसआइ प्रकाश सेठ, प्रशांत कुमार, एएसआइ हिंदू उरांव सहित अन्य पुलिस कर्मियों की टीम ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कांशीटांड़, चंदरूडीह एवं नारायणपुर थाना क्षेत्र के नवाडीह में छापेमारी की. इस क्रम में साइबर अपराध करते कुल छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कांशीटांड़ गांव के फुरकान अंसारी, महबुब अंसारी, फरहान अंसारी, घोषबाद- चंदरूडीह के तनीफ हुसैन के अलावे नारायणपुर थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव के अरशद अंसारी व अबुल हसन शामिल हैं. इन सभी के पास से एक बाइक, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड, दो चेकबुक, तीन एटीएम, 18 मोबाइल सिम व 13 मोबाइल जब्त किया गया. इस संबंध में सभी अभियुक्तों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 77- 2024 दर्ज कर जेल भेजा गया. एसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार अभियुक्तों ने कस्टमर सपोर्ट एप्क फाइल लोगों को भेजते हैं. कस्टमर द्वारा इंस्टॉल करने पर उनका खाता नंबर यूपीआई से लिंक होने पर उनके खाते से पैसे ठगी कर लेते हैं. साथ ही गूगल में टाटा कार्ड लिखकर लॉगिन करते हैं एवं कोई 10 डिजिट नंबर डालकर वैलिड क्रेडिट कार्ड नंबर के धारक का पता लगाकर उनको कॉल कर अपने झांसा में लेकर साइबर ठगी करते हैं. वहीं पीएम योजना का लाभ दिलाने के लिए एपिक फाइल को लाभार्थी को भेजते हैं. इंस्टॉल करने व एलॉव करने पर उनके मोबाइल का स्क्रिन शेयर अपराधी के पास चला जाता है, उसी दौरान साइबर ठगी करता है. कहा ये सभी पश्चिम बंगाल, बिहार, आंध्र प्रदेश व महाराष्ट्र के लोगों के साथ ठगी का शिकार बनाते हैं. मौके पर इंस्पेक्टर जयंत तिर्की सहित अन्य थे.
फोटो – 05 जामताड़ा में प्रेस वार्ता करते एसपी एहतेशाम वकारिब व अन्य.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है