16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी कृषि पदाधिकारी व कूरियर सर्विस कस्टमर केयर बनकर करते थे ठगी, आठ गिरफ्तार

साइबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर सारवां, मारगोमुंडा और देवीपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

संवाददाता, देवघर साइबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर सारवां, मारगोमुंडा और देवीपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया. जेल गये सभी साइबर अपराधी आम लोगों को अलग-अलग तरीके से ठगी करने का काम करते थे. इनके द्वारा फर्जी कृषि पदाधिकारी बनकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभुकों को झांसे में लेकर ट्रैक्टर देने की बात कहकर बैंकिग डिटेल्स प्राप्त कर ठगी कर लेते थे. इसके अलावा फर्जी कूरियर सर्विस कस्टमर केयर पदाधिकारी ग्राहकों का यूपीआइ डिटेल्स प्राप्त करने के लिए लिंक भेजकर यूपीआइ आइडी हैक कर ठगी करने का कार्य करते थे. इनके पास से 24 मोबाइल और 36 सिम कार्ड बरामद किया है, जिसकी जांच साइबर थाना की पुलिस कर रही है. जेल गये साइबर अपराधियों में सारवां प्रखंड के इसहाक अंसारी, फुरकान अंसारी, सब्बीर अंसारी, शरीफ अंसारी, शमीद अंसारी, अख्तर अंसारी तीनों निवासी ग्राम नैयाडीह थाना मारगोमुंडा तथा प्रह्लाद दास और विष्णु दास दोनों निवासी ग्राम ढकढका थाना देवीपुर के हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें