देवघर के आठ हजार किसान कृषि ऋण माफी योजना से वंचित, बकाया के कारण खरीफ फसल में केसीसी ऋण भी नहीं मिला

पूरे जिले में 8,000 किसानों ने एक रुपये ऑनलाइन टोकन कटा लिया है, इन किसानों की सूची मुख्यालय भेज दी गयी है. किसानों ने डेढ़ साल पहले एक रूपये का ऑनलाइन टोकन कटा लिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2023 1:05 PM

देवघर : राज्य सरकार की कृषि ऋण माफी योजना के लाभ से अभी भी देवघर के 8,000 किसान वंचित हैं. इन 8,000 किसानों ने डेढ़ वर्ष पहले ही एक रुपये का ऑनलाइन टोकन कटा लिया है, लेकिन कृषि विभाग से बैंकों को ऋण माफी की राशि उपलब्ध नहीं कराये जाने से इन किसानों को दोबारा केसीसी ऋण का लाभ नहीं मिल पा रहा है. नियम के अनुसार, ऋण माफी की योजना का लाभ तभी किसानों को मिल पायेगा, जब उनके संबंधित बैंक के ऋण खाते में सरकार से माफी की राशि क्रेडिट होगी. स्थानीय स्तर पर कृषि कार्यालय द्वारा डेढ़ वर्ष पहले ही एक रुपये का ऑनलाइन टोकन कटाने वाले 8,000 किसानों की सूची भेज दी गयी है. ऋण माफी नहीं होने से किसानों को बैंक व कृषि कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. बताया जाता है कि जिले भर में करीब 30 हजार किसानों को राज्य सरकार द्वारा ऋण माफी की योजना का लाभ देने के लिए शार्टलिस्टेड किया था, इसमें 22 हजार किसानों का ऋण माफ कर दिया गया है. महज एक रुपये टोकन कटाने के बाद इन 22 हजार किसानों को ऋण माफी योजना का लाभ मिल चुका है.


क्या कहना है पदाधिकारी का 

देवघर जिले के कृषि पदाधिकारी केके कुजूर ने बताया कि पूरे जिले में 8,000 किसानों ने एक रुपये ऑनलाइन टोकन कटा लिया है, इन किसानों की सूची मुख्यालय भेज दी गयी है. विभाग से बैंकों को संबंधित ऋण माफी योजना की राशि उपलब्ध करायी जायेगी. विभागीय प्रक्रिया मुख्यालय स्तर से चल रही है.

Also Read: देवघर में बैंक व फूड डिलीवरी कंपनी के ऐप से ग्राहकों का एकाउंट लॉग-इन कर ठगी, दो गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version