13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज रफ्तार बाइक सवार के धक्के से साइकिल सवार बुजुर्ग घायल, हुई मौत

मधुपुर से गिरिडीह जाने वाली बायपास सड़क पर बाइक सवार ने एक साइकिल सवार बुजुर्ग को धक्का मार दिया, जिसमें बुजुर्ग घायल हो गये. लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां पुलिस ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मधुपुर . स्थानीय थाना मोड़ से भाया पटवाबाद होते हुए गिरिडीह जाने वाली बायपास सड़क पर बाइक के धक्के से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हरलाटांड़ पेट्रोल पंप के निकट बाइक सवार ने साइकिल सवार को धक्का मार दिया. साइकिल सवार की पहचान सपहा मोहल्ला निवासी गणेश यादव (68 वर्ष ) के रूप में की गयी है. मामले में मृतक के पुत्र सुबोध कुमार यादव के बयान पर पुलिस ने बाइक चालक ( जेएच-15 / 8340 ) के चालक कैफ अंसारी व उस पर सवार मुख्तार अंसारी के विरुद्ध तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाकर धक्का मारने और घटना को अंजाम देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतक के पुत्र ने पुलिस को दी गयी शिकायत में बताया कि उनके पिताजी साइकिल से 52 बीघा मोहल्ला में एक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने गये थे और कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वह अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान हरलाटांड़ पेट्रोल पंप के सामने विपरीत दिशा पटवाबाद की ओर से तेजी से आ रहे बाइक चालक ने उनको जोर से धक्का मार दिया. घटना के बाद वह गंभीर हालत में सड़क पर गिर गये. घटना की सूचना पर आसपास के मोहल्ले के लोगों ने घायल बुजुर्ग को तत्काल इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा, जहां अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर घटना में बाइक सवार भी घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बाइक जब्त कर थाना लाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें