ट्रेन में सफर के दौरान हृदय गति रुकने से बिहार के यात्री की मौत
साउथ बिहार एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे बुजुर्ग की ह्दय गति रुकने से मौत हो गयी. पत्नी ने बताया कि अचानक उन्हें चक्कर आया और वह गिरकर बेहोश हो गये. चिकित्सक ने जांच कर मृत घोषित कर दिया.
मधुपुर . साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन में परिजनों के साथ सफर कर रहे बुजुर्ग की हृदय गति रुकने से मौत हो गयी. ट्रेन के मधुपुर पहुंचने पर ड्यूटी पर तैनात जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने यात्री के शव को स्टेशन पर उतारा. घटना के संबंध में बताया कि 60 वर्षीय रवींद्र साव अपनी पत्नी आशा देवी और बहु के साथ आरा स्टेशन से कोलकता के लिए सामान्य बोगी में सफर कर रहे थे. पत्नी आशा देवी ने बताया कि आसनसोल उतरकर ट्रेन बदलना था. यात्रा के दौरान उनके पति की हालत ठीक थी. अचानक चक्कर आने लगा और वह सीट से नीचे गिर कर बेहोश हो गये. ट्रेन में स्कॉर्ट कर रहे आरपीएफ ने अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद मधुपुर में चिकित्सकों ने जांच करने के बाद यात्री को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पत्नी ने बताया कि वे लोग बिहार आरा जगदीशपुर के रहने वाले है. उनके पति कोलकाता रोलिंग मिल में काम करते हैं. पत्नी और बहु का रो रोकर बुरा हाल है. पत्नी की चीख पुकार से स्टेशन का माहौल गमगीन हो गया. घटना की सूचना उनके पुत्र और परिजनों को दी गयी. रेल थाना मधुपुर में यूडी दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है