चुनाव आयोग का निर्देश, देवघर डीसी की जगह दूसरे को लगायें, जानें क्या है पूरा मामला
भारत निर्वाचन आयोग ने देवघर के उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की जगह दूसरे अफसर को भेजने का निर्देश दिया है. इसके लिए आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को 31 अक्तूबर को पत्र लिखा है.
भारत निर्वाचन आयोग ने देवघर के उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की जगह दूसरे अफसर को भेजने का निर्देश दिया है. इसके लिए आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को 31 अक्तूबर को पत्र लिखा है. आयोग ने पत्र में डीसी के विरुद्ध मिली शिकायत का हवाला दिया है.
शिकायत के आधार पर ही पिछले बार भी आदेश दिया गया था. आयोग ने कहा कि अभी जिले में वोटर लिस्ट को अपडेट करने की प्रक्रिया चल रही है. इसलिए उनकी जगह दूसरे को डीसी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी बनाने को कहा गया है, पर ऐसा नहीं हुआ. अभी भी देवघर में श्री भजंत्री डीसी हैं. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर डीसी के विरुद्ध शिकायत की थी कि उन्होंने सत्ताधारी झामुमो के पक्ष में काम किया है. वर्ष 2021 में मधुपुर विधानसभा उप चुनाव में यह आरोप लगा था. इसके बाद ही उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा था.
झारखंड स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति होंगी मुख्य अतिथि
15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस व बिरसा मुंडा जयंती समारोह की मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी. झारखंड सरकार द्वारा भेजे गये निमंत्रण को राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है और 15 नवंबर को रांची में होनेवाले समारोह में शामिल होने की स्वीकृति दे दी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू का आभार जताते हुए कहा है कि वीर शहीदों की धरती पर उनका हार्दिक स्वागत है.