हेमंत सरकार में गांवों के स्वाभिमानी लोगों को बना दिया है भिखारी : अर्जुन मुंडा
चुनाव रोटी, बेटी और माटी के सम्मान के लिए है
सारठ. प्रखंड क्षेत्र के हरिपुर मैदान में रविवार को भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा सारठ विधानसभा में एक तरफ पिछले कई वर्षों से लगातार सेवा करने वाले प्रत्याशी रणधीर सिंह हैं. वहीं, दूसरी ओर के प्रत्याशी हैं जो हर चुनाव में रूप बदल-बदल कर वोट मांगने वाले आ जाते हैं. लेकिन आपके उत्साह को हम देख रहे हैं, संकल्प जो अपने लिया है वो भी दिख रहा है. 20 नवंबर की मतदान तो एक महज औपचारिकता होगी. 23 नवंबर को कमल ही कमल नजर आयेगा और राज्य में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी. पूर्व सीएम ने लोगों से कहा कि बहकावे में न आये. यह चुनाव रोटी, बेटी और माटी के सम्मान के लिए है, यहां किसी को भी रोटी के लिए कही भागना न पड़ें, हर बेटी-बहन को सम्मान मिले और माटी काे सम्मान मिले. उन्होंने कहा कि बीजेपी ही चाहे ये माटी हो या फिर सरहद की माटी के सम्मान को आगे ले जायेगी. लेकिन कांग्रेस देश के रोटी, बेटी और माटी के साथ समझौता कर माता बहनों के सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रही है. इनकी बेशर्मी की हद पार कर दिया है कि जेएमएम से मिलकर गरीब गुरबों जनता की जेब काटने में लगे हैं. ग्रामीण विकास मंत्री के पीए के यहां 35 करोड़ मिलते हैं. आखिर वो पैसा किसका था?. वह पैसा जनता का ही था. केंद्र सरकार पौष्टिक आहार के पैसे आंगनबाड़ी को भेजती है. बच्चा कोख में पल रहा होता है. उसके कोख में पल रहे बच्चे के हिस्से के भी दो हजार रुपये प्रति माह सरकार एवं उसके मंत्री उठा ले रहे हैं. गांव के लोगों में स्वाभिमानी होते हैं, पर वर्तमान सरकार ने भिखारी बना दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुंडा ने लोगों से गरीबों की सेवा करने वाले भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह को जिताने की अपील की. वहीं, भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह ने कहा कि जो प्रत्याशी आपके बीच घूम रहा है वो कोई नया नहीं है. इस क्षेत्र के 4-4 टर्म विधायक रहे हैं. चालीस साल से आपके बीच हैं. इतने लंबे समय का कोई चार उपलब्धि गिना दें, अब सोचना है कि 40 साल आपके बीच में रहने वाला शोषक चाहिए या 10 साल की सेवा कर सारठ को विकास दिखाने वाला सेवक चाहिए. सभा को छत्तीसगढ़ के नेता प्रति पक्ष नारायण चंद दे, विधानसभा प्रभारी संजीव जज्वाड़े, पंकज भदौरिया, दिवाकर गुप्ता, मिथिलेश यादव, महेंद्र राणा, प्रकाश लाल, देबू पोद्दार ने भी संबोधित किया. ———————————————————- झारखंड में बनेगी बीजेपी की सरकार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है