विधि लिपिक संघ के चुनाव में मनोज, श्रवण व अरविंद जीते

विधि लिपिक संघ, देवघर जिला शाखा का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. सुबह में वोटिंग के बाद वोटों की गिनती करायी गयी, जिसमें उपाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार दास ने बाजी मारी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 1:52 AM

देवघर : विधि लिपिक संघ, देवघर जिला शाखा का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. सुबह में वोटिंग के बाद वोटों की गिनती करायी गयी, जिसमें उपाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार दास ने बाजी मारी. उन्हें 65 वोट, जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी भादो प्रसाद यादव को 34 वोट मिले. वहीं सचिव पद पर तीन उम्मीदवार मैदान में थे. इसमें से श्रवण कुमार ने 48 वोट लाकर जीत हासिल की, जबकि प्रसादी पंडित को 41 व लक्ष्मीनारायण मंडल को महज नौ वोट हासिल हुए. उप सचिव पद पर अरविंद यादव जीते, जिन्हें 54 वोट मिले. उनके प्रतिद्वंदी उम्मीदवार कमल पंडित को 45 वोट हासिल हुए. मतदाता सूची में 122 वोटरों का नाम प्रकाशित हुआ था. इसमें से 103 विधि लिपिकों ने वोट डाले और अपने प्रतिनिधियों का चयन किया. कुल डाले गये मतों में से चार वोट रद्द कर दिया गया. इस अवसर पर चुनाव प्रभारी के तौर पर वैद्यनाथ प्रसाद यादव और श्याम सुंदर पंडित मौजूद थे. पर्यवेक्षेक के तौर पर झारखंड विधि लिपिक महासंघ के मुख्य महासचिव प्रशांत बनर्जी मौजूद थे. चुनाव कराने में डीबीए के अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह, महासचिव कृष्ण धन खवाड़े, कोषाध्यक्ष विजय कौशिक, अधिवक्ता सुभाष चंद्र राय, एफ मरीक, अशोक यादव, सत्यनारायण पांडेय, हेमलाल राणा आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी. अध्यक्ष व संयुक्त सचिव पद पर निर्विरोध हुआ था चुनाव स्क्रूटनी के दिन ही अध्यक्ष पद पर रामदेव राय एवं संयुक्त सचिव पद पर नीलकंठ यादव व युगल किशोर यादव का निर्विरोध चुनाव हो गया था. सभी विजयी पदाधिकारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया व गुलाल लगाकर खुशियां जतायी. साथ ही संगठन को बेहतर दिशा देने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version