21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारवाडी़ पंचायत चुनाव : नाम वापस लेने के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का किया जायेगा आवंटन

मारवाड़ी पंचायत चुनाव सत्र 2024-26 के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब नाम वापसी के बाद मतदान कराने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. वहीं प्रत्याशियों की ओर से अपने-अपने दावे हैं.

मधुपुर . मारवाड़ी पंचायत चुनाव सत्र 2024-26 के लिए नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को एक प्रत्याशी के नामांकन के बाद नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गयी. आज केवल सचिव पद के लिए व्यवसायी दीपक बथवाल ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के बीच नामांकन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि नेक करेंगे, समाज का काम अनेक करेंगे. उन्होंने बताया कि धर्मशाला, गोशाला सहित अन्य संस्थाओं में हुई खामियों को दूर करना व न खाऊंगा न खाने दूंगा की तर्ज पर काम करेंगे. वही कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए काम करेंगे. नामांकन समाप्त होने के बाद आज नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी चुनाव पदाधिकारी की देख-रेख में समाप्त होने के बाद देर शाम को नाम वापस लिया जायेगा. इसके बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा. वही 19 मई को चुनाव अग्रसेन भवन सभागार में अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष के लिए सुबह 10 बजे से चार बजे तक मतदान होगा. संध्या पांच बजे मतगणना शुरू होगी. इसके बाद विजयी प्रत्याशी की घोषणा चुनाव पदाधिकारी के द्वारा किया जायेगा. सभी मतदाता को अपना पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा. बताया कि अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों के रूप में कन्हैया लाल कन्नू , प्रकाश बथवाल व सचिव पद के लिए प्रत्याशी लोकनाथ खंडेलवाल, दीपक बथवाल ने वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी अंकित लच्छिरामका, संजय टेकरीवाल, अनिल टिबड़ेवाल ने नामांकन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें