देवघर : 25 हजार से अधिक के बिजली बिल बकायेदारों का काटेगा कनेक्शन
सालाना बिलिंग प्रक्रिया के तहत मार्च माह में सरकारी कार्यालयों का सालाना बिल विद्युत विभाग के कोष में समायोजित किया जाता है. इस परिस्थिति में मार्च इंडिंग को देखते हुए वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर फरवरी माह से सरकारी विभागों को बिल मुहैया कराये जाने की तैयारी चल रही है.
देवघर : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के मुख्यालय की ओर से बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया गया है. इस क्रम में विद्युत प्रमंडल, देवघर की ओर से बकायेदारों की सूची तैयारी की गयी है. इन सभी को विभागीय दूत के द्वारा बकाये बिल के साथ-साथ नोटिस भेजा जा रहा है. विभागीय जानकारी के अनुसार, विद्युत पदाधिकारी व उनके लेखा सहायकों ने बकायेदारों की चार केटेगरी की सूची तैयार की है. इनकी पहली केटेगरी में पांच हजार रुपये तक, दूसरी केटेगरी में 10 हजार रुपये तक, तीसरी केटेगरी में 25 हजार रुपये तक तथा चौथी केटेगरी में एक लाख रुपये तक के बकायेदार शामिल हैं. फिलहाल विभाग के वरीय पदाधिकारियों की ओर से तृतीय केटेगरी के बकायेदारों (25 हजार रुपये से अधिक) की सूची तैयार कर वैसे 350 बकायेदारों को विभाग के विशेष दूत के माध्यम से घर-घर नोटिस भेजा जा रहा है, ताकि वे नोटिस मिलने के बाद अपना बकाया निर्धारित तिथि तक जमा कर दें. अन्यथा वैसे उपभोक्ताओं का लाइन डिस्कनेक्शन कर दिया जायेगा. यह जानकारी विद्युत कार्यपालक अभियंता नीरज आनंद ने दी.
सरकारी संस्थाओं को भेजा जा रहा है बिल
सालाना बिलिंग प्रक्रिया के तहत मार्च माह में सरकारी कार्यालयों का सालाना बिल विद्युत विभाग के कोष में समायोजित किया जाता है. इस परिस्थिति में मार्च इंडिंग को देखते हुए वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर फरवरी माह से सरकारी विभागों को बिल मुहैया कराये जाने की तैयारी चल रही है. विभागवार बिल तैयार कर संबंधित विभाग के लेखा विभाग को बिल उपलब्ध करा देना है, ताकि आवंटन मिलने पर उसे ससमय समायोजन कराया जा सके. बतातें चलें किसरकारी विभागों से बिजली बिल के एवज में करोड़ों की राशि विद्युत विभाग के कोष में जमा होती है.
Also Read: देवघर : एक सीट के लिए रेलवे ने जारी कर दिये दो कंफर्म टिकट, फिर मचा बवाल