मधुपुर के कई इलाकों में चार दिनों से बिजली संकट, छह-सात घंटे ही आपूर्ति
रविवार को उमस भरी गर्मी में बिजली की आंख मिचौनी से लोग दिन भर परेशान रहे. दिन भर में 6 से 7 घंटे ही बिजली रह रही है. प्रत्येक आधे से एक घंटे में बार-बार बिजली कटती रही
प्रतिनिधि, मधुपुर.
रविवार को उमस भरी गर्मी में बिजली की आंख मिचौनी से लोग दिन भर परेशान रहे. दिन भर में 6 से 7 घंटे ही बिजली रह रही है. प्रत्येक आधे से एक घंटे में बार-बार बिजली कटती रही. वहीं, दूसरी ओर पिछले गुरुवार को आये भीषण, आंधी व पानी के कारण ठप पड़े कई गांवों व मोहल्लों की बिजली आपूर्ति रविवार तक भी पूरी तरह से चालू नहीं हो पायी है. शहर के बावन बीघा के कुछ इलाकों समेत लेडवा व दलहा आदि आधा दर्जन से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति पिछले चार दिनों से बाधित है. लोग मोटर चलाकर पानी भरने से लेकर मोबाइल चार्ज करने को लेकर परेशान है. हालांकि विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मी गुरुवार से लगातार काम में जुटे हुए हैं, लेकिन 50 से अधिक खंभे के टूटने व गिरने के कारण परेशानी सामने आ रही है. कई जगह पेड़ों को काटकर हटाया जा रहा है और कई जगहों पर टूटे तार जोड़े जा रहे हैं. विभागीय जानकारी के अनुसार, सोमवार तक सभी इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है