पहाड़पुर ग्रिड सब स्टेशन में चोरी का प्रयास, बिजली विभाग के एइ ने की पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग

मधुपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर केवी ग्रिड सब स्टेशन में सोमवार की रात को चोरी का प्रयास किया गया. कर्मियों के शोर मचाने पर चोर वहां से भाग निकले. लोगों ने पुलिस से पेट्रोलिंग कराने की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 1:55 AM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर . मधुपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर स्थित 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन में सोमवार की रात चोरी का प्रयास किया गया. इस दौरान ग्रिड के कर्मियों की सजगता की वजह से चोरी का प्रयास असफल हो गया. घटना को लेकर मधुपुर प्रमंडल के एइ (अवर प्रबंधक संचरण) राकेश उरांव ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि 11 नवंबर की रात करीब 12 बजे ग्रिड सब स्टेशन मधुपुर के कैंपस में अज्ञात लोगों को देखा गया, जो कि चोरी के लिए ग्रिड सब स्टेशन में घुसे थे. रात्रि पाली में कार्य कर रहे कर्मियों द्वारा शोर मचाने पर अज्ञात लोग दीवार फांद कर भाग निकले. इसके बाद ग्रिड के कर्मियों द्वारा डायल 100 व 112 नंबर पर सूचना दी गयी. इससे पूर्व चुनाव ड्यूटी के लिए ग्रिड में प्रतिनियुक्त सभी गृहरक्षकों को तत्काल हटा लिया गया है. एइ ने गश्ती दल द्वारा उक्त ग्रिड के आसपास के इलाके में पेट्रोलिंग कराये जाने की मांग की है पूर्व में भी इलाके के अन्य कई ग्रिड में हो चुकी है चोरी बिजली के ग्रिड में पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. दिसंबर 2023 से जनवरी 2024 के बीच एक पखवारे के दौरान अज्ञात चोरों ने चार घटनाओं को अंजाम दिया है. इस दौरान लाखों के तार, ट्रांसफार्मर मेटेरियल व एटीपी मशीन तोड़ कर लाखों की नकदी चुरा लिये थे. इस संबंध में मामले भी दर्ज कराये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version