19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारठ के दो फर्म में बिजली चोरी के आरोप में विभाग की छापेमारी, 60 लाख रुपये का लगाया जुर्माना

देवघर जिला अंतर्गत सारठ के बाबा केदारनाथ फूड प्रोडक्ट एवं ऋद्धि सिद्धि प्रोडक्ट फर्म में बिजली चोरी के आरोप में विभाग ने छापामारी की है. इस दौरान 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. वहीं, फर्म संचालक ने राजनीतिक साजिश के तहत बदनाम करने का आरोप लगाया है.

Jharkhand News: देवघर जिले के सारठ प्रखंड में शांति चौक स्थित बाबा केदारनाथ फूड प्रोडक्ट एवं ऋद्धि सिद्धि प्रोडक्ट फर्म में बिजली चोरी की सूचना पर विभाग ने छापामारी किया. इस दौरान 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया. इधर, फर्म के संचालक गौतम कुमार ने राजनीतिक साजिश के तहत बदनाम करने का आरोप लगाया है.

क्या है मामला

बताया गया कि बिजली विभाग को उक्त प्रतिष्ठान में बिजली चोरी होने की सूचना मिलने पर सहायक अभियंता रोशन कुमार पुलिस बल के साथ गुरुवार को यहां पहुंचे, तो अंदर से गेट नहीं खोला गया. दूसरे दिन यानी शुक्रवार को भी जूनियर इंजीनियर के साथ छापेमारी दल द्वारा जांच करने पहुंचे तो अंदर से गेट नहीं खोला गया. इसके बाद सहायक अभियंता ने एसडीओ मधुपुर को रिपोर्ट करके दंडाधिकारी की मांग की. चंद घंटे में ही एसडीओ दिनेश कुमार यादव ने दंडाधिकारी सारठ अंचल के सीआई अक्षय सिन्हा एवं वरीय दंडाधिकारी के रूप में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सरताज कुरेसी के साथ पुलिस बल की प्रतीनियुक्ति का आदेश जारी किया.

प्रतिष्ठान के संचालक नहीं कर रहे सहयोग

पुलिस बल के साथ अधिकारियों के पहुंचने पर प्रतिष्ठान के संचालक के देवघर में होने की बात कही, जिसके बाद जांच दल के दंडाधिकारी द्वारा गेट तोड़ने की चेतावनी दी गयी. इस चेतावनी का असर हुआ. प्रतिष्ठान के संचालक ने एक घंटे का समय मांगा. एक घंटे के बाद छापेमारी दल ने प्रतिष्ठान में पहुंचकर जांच किया, तो पाया कि ट्रांसफर्मर से एक अलग केबुल जोड़ कर मीटर से बाईपास कर बिजली चोरी की जा रही है. जिस कारण बिजली की खपत कम हो रही थी. इस संबंध में पूछने पर संचालक ने बताया कि विभाग के जेई द्वारा ही केबुल लगाया गया है. दल द्वारा उक्त केबुल एवं मीटर को खोल कर जब्त कर लिया. सीसीटीवी को लेकर पूछने पर संचालक ने बताया कि खराब है. DBR भी जांच दल के मांगने पर उपलब्ध नही कराया गया.

Also Read: Jharkhand News: सिमडेगा का रिमांड होम बना Place of Safety, 18 साल से कम बालबंदी गुमला होंगे शिफ्ट

फर्म संचालक ने साजिश का लगाया आरोप

जांच दल के वरीय दंडाधिकारी सह कार्यपालक अभियंता सरताज कुरैशी ने बताया कि अवैध रूप से बिजली चोरी का मामला सही पाया गया है. एक्स्ट्रा केबुल एवं मीटर जब्त कर संचालक के विरोध कानूनी कार्रवाई की जा रही है. छापामारी दल में मुख्य रूप से सहायक अभियंता रोशन कुमार, कनीय अभियंता डेविड हांसदा, सहायक अभियंता सतेंद्र कुमार, प्रीतम ओझा, थाना प्रभारी शैलेश कुमार पांडेय समेत अन्य पुलिस बल मौजूद थे.

रिपोर्ट : मिथिलेश सिन्हा, सारठ, देवघर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें