26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से कुंडा व सत्संग फीडर क्षेत्र में आयी समस्या, बिजली संकट

शनिवार की देर शाम तेज बारिश के साथ हुये वज्रपात के कारण शहर के चार विद्युत फीडरों में समस्या उत्पन्न हो गयी.

देवघर. शनिवार की देर शाम तेज बारिश के साथ हुये वज्रपात के कारण शहर के चार विद्युत फीडरों में समस्या उत्पन्न हो गयी. विद्युत कर्मियों ने मशक्कत के बाद कॉलेज पावर सब स्टेशन से जुड़े कॉलेज पीएसएस व टाऊन वन फीडर को रात आठ बजे तक चालू करा लिया. बैजनाथपुर पीएसएस से जुड़े कुंडा व सत्संग पीएसएस से जुड़े सत्संग फीडर में रात 8.30 बजे तक बिजली बहाल नहीं हो पायी थी. विद्युत कर्मी उक्त दोनों ही फीडर में वज्रपात से हुए फॉल्ट को ढूंढ़ने में जुटे हुए थे. विभागीय जानकारी के अनुसार मरम्मत के बाद ही विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकेगी.

मंझियाना में नहीं लग सका ट्रांसफॉर्मर

इधर, शाम के समय शुरू हो गयी बारिश के कारण मंझियाना में 100 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर इंस्टॉल नहीं हो सका. गांव में बीते दो-तीन दिनों से बिजली आपूर्ति समस्या बनी हुई है. शाम के समय ही मिस्त्रियों ने ट्रांसफॉर्मर तैयार कर उक्त स्थल के लिए भेजने की बात कही थी. ट्रांसफाॅर्मर तैयार तो हो गया, मगर ऐन मौके पर तेज बौछार के साथ बारिश व वज्रपात के कारण गांव तक नहीं पहुंच सका. फिर अंधेरा छा जाने के कारण ट्रांसफाॅर्मर अपनी जगह पर इंस्टॉल नहीं किया जा सका. अब रविवार को ही स्थापित होने की संभावना है.

बीएड कॉलेज व साइंस ब्लॉक के समीप लगा नया पोल

इधर, बीएड कॉलेज व सत्संग कॉलेज स्थित साइंस ब्लॉक के समीप नया बिजली पोल गाड़ने के बाद उसमें तार खींच कर उक्त दोनों ही इलाकों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी. गत मंगलवार को तेज हवा व बारिश के कारण उक्त दोनों ही स्थलों पर बिजली पोल टूट कर गिर गया था. इसके अलावा कल्याणपुर मुहल्ले में स्थानीय लोगों के विवाद के कारण नया पोल नहीं गाड़ा जा सका, जबकि विभाग द्वारा पोल गाड़े जाने के बाद लोगों की आपत्ति जताने के बाद विभागीय टीम को नया पोल उखाड़ना पड़ा.

क्या

कहते हैं जई

तेज बारिश व जोर की आवाज के साथ हुए व्रजपात के कारण कुंडा व सत्संग फीडर में समस्या आ गयी है. विभागीय कर्मी मरम्मत में जुटे हुए हैं. दुरूस्त होते ही आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. इससे पहले टाउन वन व कॉलेज फीडर में मरम्मत के बाद लाइन चालू कर दिया गया.

– प्रभातेश्वर तिवारी. जेई, विद्युत विभाग, देवघर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें