सारठ के 50 से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति ठप, ग्रामीणों में आक्रोश

30 मई की शाम को आयी तेज आंधी और बारिश से प्रखंड क्षेत्र में बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. तीन दिनों से लगभग 50 गांवों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप है. बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों में आक्रोश है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 8:40 PM

प्रतिनिधि, सारठ बाजार.

गुरुवार को शाम को आयी तेज आंधी और बारिश से प्रखंड क्षेत्र में बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. तीन दिनों से लगभग 50 गांवों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप है. बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों में आक्रोश है. गोपीबांध, पिंडारी, कपसा, झिलुवा, लोधरा, बोड़वा, सुखजोरा, खेरा, बगड़बरा, नगड़ो, करैहिया, समेत लगभग 50 गांवों में लोग बिजली संकट से जूझ रहे हैं. विदित हो कि, 30 मई को तेज आंधी और बारिश से पूरे सारठ की बिजली आपूर्ति पूर्णतः ठप हो गयी थी, जिसके बाद विभाग ने काफी मशक्कत के बाद दूसरे दिन रात तक बिजली आपूर्ति बहाल करायी थी. मगर, एक जून की शाम फिर से तेज बारिश और आंधी से सारठ-चितरा 33 हजार मेन लाइन में फ़ॉल्ट आ गयी. रविवार की सुबह सारठ बाजार के अलावे कुछ गांवों में बिजली व्यवस्था चालू करायी गयी. लेकिन करीब 50 गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है, जिस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. विभागीय कर्मियों ने बताया कि तेज हवा के कारण कई गांवों में 11 हजार और एलटी का तार व खंभे टूटकर गिर गये. बगडबरा मुखिया अशोक मंडल ने बताया कि पिंडारी गांव के पास 11 हजार मेन लाइन का पोल टूट जाने से बगडबरा पंचायत में दो दिन से बिजली बाधित है. सहायक और कनीय अभियंता को फोन पर जानकारी दी है, लेकिन दो दिन बाद बिजली व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version