22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी शराब दुकान में साढ़े पंद्रह लाख रुपये का गबन, दो कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज

मोहनपुर थाना क्षेत्र के तुम्बाबेल गांव में सरकारी शराब की दुकान में कार्यरत दो कर्मियों द्वारा 15.44 लाख रुपये से अधिक की शराब की बिक्री के पैसे का गबन कर फरार होने का मामला सामने आया है.

प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के तुम्बाबेल गांव में सरकारी शराब की दुकान में कार्यरत दो कर्मियों द्वारा 15.44 लाख रुपये से अधिक की शराब की बिक्री के पैसे का गबन कर फरार होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में सरकारी शराब दुकान चलाने के लिए मैनपावर उपलब्ध कराने वाली कंपनी के जिला समन्वय धर्मेंद्र कुमार सिंह के आवेदन पर थाना क्षेत्र के तुम्बाबेल गांव निवासी दुकान प्रभारी पप्पू कुमार यादव व सहायक प्रभारी प्रह्लाद यादव के विरुद्ध सरकारी राशि के गबन का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि जेएसबीसीएल, झारखंड के द्वारा संचालित शराब की खुदरा दुकानों में कंपनी की ओर से कर्मियों को उपलब्ध कराया गया है, जो उक्त दुकानों में प्रभारी व सहायकों के रूप में कार्यरत हैं. दुकान में प्रतिदिन होने वाली शराब बिक्री व नकद जमा राशि प्रतिवेदन दुकान कर्मियों द्वारा सीधे आवेदक को प्राप्त होता है. 10 दिन पूर्व विभागीय मुख्यालय द्वारा औचक निरीक्षण टीम के द्वारा उक्त दुकान की प्रतिवेदित राशि व पॉश मशीन से निकाली गयी पर्ची के मिलन के दौरान त्रुटि पायी गयी. इसमें ऑफलाइन बिक्री में भी काफी त्रुटि पायी गयी. इसके बाद स्थानीय उत्पादक विभाग द्वारा इस दुकान में विगत छह महीने मैं प्रतिवेदित व ऑफलाइन बिक्री में जमा राशि की विस्तृत जांच करने पर ऑफलाइन केश 4.70 लाख रुपये तथा फिजिकल में 10,74,325 रुपये यानी कुल राशि 15,44,325 रुपये की जमा राशि नहीं पायी गयी. इस राशि के बारे में पूछने पर दोनों कर्मियों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. वहीं पैसे मांगने पर रजिस्टर लाने की बात बोलकर फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. —————————– मोहनपुर के तुम्बाबेल गांव में स्थित है यह सरकारी शराब की दुकान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें