नागरिक समिति के सदस्यों ने की मंत्रणा, सौहार्द बनाये रखने की अपील की
मधुपुर रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों व अन्य गणमान्य लोगों ने मूर्ति विसर्जन को लेकर दो गुटों के बीच पैदा विवाद को खत्म करने को लेकर चर्चा की और शहर का सौहार्द न बिगड़े इस बात पर जोर दिया.
मधुपुर. शहर के पनाहकोला स्थित रेडक्रॉस सोसाइटी के सभागार में सोमवार को नागरिक समिति की एक बैठक अरविंद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जिसमें बीती रात शहर के चांदमारी मोहल्ले में मूर्ति विसर्जन को लेकर दो गुटों के बीच विवाद उत्पन्न को लेकर चर्चा कर विचार-विमर्श किया गया. विवाद के कारण शहर का आपसी सौहार्द ना बिगड़े व दोनों पक्षों से बात कर विवाद को समाप्त करने की पहल करने पर जोर दिया. समिति की बैठक में सदस्यों ने निर्णय लिया कि मधुपुर की मधुपुरियत को कभी खत्म नहीं होने देंगे और न ही मधुपुर में इस तरह के माहौल को बढ़ावा दना है, जिससे इस शहर में लोगों के बीच जो प्रेमभाव है उसे कलंकित नहीं होना देना है. इस दौरान सोसाइटी के लोगों ने कई सुझाव भी दिये. सदस्यों ने कहा कि शरारती तत्व इस तरह के मौके का इस्तेमाल समाज को बांटने के लिए करते है. बैठक में एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव महेंद्र घोष, पूर्व नपा अध्यक्ष फैयाज कैसर, पूर्व प्रखंड प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह उर्फ़ बंसी सिंह, मो. शाहिद उर्फ फेकू, कन्हैया लाल कन्नू, ऐनुल होदा, सुल्तान अहमद, पूर्व कमांडेड एके सिंह, अधिवक्ता गोल्डी खान, राकेश वर्मा, अस्तानंद झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है