परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी समाधान पर जागरूक करने पर जोर

परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रभात रंजन ने ए ग्रेड स्टार्फ नर्स, एएनएम, फैमिली प्लानिंग काउंसलेर समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 7:39 PM

संवाददाता, देवघर.

परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रभात रंजन ने ए ग्रेड स्टार्फ नर्स, एएनएम, फैमिली प्लानिंग काउंसलेर समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की. इसमें पीएसआइ इंडिया के सुनील कुमार, प्रशांत कुमार और देवराज चौधरी थे. उपाधीक्षक ने परिवार नियोजन को और बढ़ावा देने के आवश्यक और जरूरी निर्देश दिया. साथ ही परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए परिवार नियोजन के अंतर्गत आने वाली सभी सुविधाओं को मजबूत और सुदृढ़ करने की बात कही. लाभार्थियों को परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधन को अपनाने के लिए जागरूक करने को कहा. साथ ही महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, पीपीआइयूसीडी, अंत्रा, दवा व अन्य उपाय के बारे में बताया गया. दाे बच्चों में तीन साल का अंतर हो, इच्छानुसार गर्भधारण करना, जन्म-दर में कमी लाना, मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाना, छोटा परिवार, स्वस्थ, सुखी परिवार के बारे में भी बताया. मौके पर अस्पताल प्रबंधक अनिमेष घोष, प्रमोद सोरेन समेत अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version