Deoghar news : निगम के कर्मियों का पीएफ व इपीएफ में लाखों रुपये बकाया, राशि जमा नहीं होने से बढ़ रहा रोष
झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन काकहना है कि निगम के कर्मियों का इपीएफ में लाखों बकाया है. फेडरेशन ने राशि शीघ्र जमा नहीं करने पर दी चरणवद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है.
संवाददाता, देवघर. नगर निगम के कर्मियों का इपीएफ के खातों में बकाया राशि जमा नहीं हो रही है. इससे राशि लाखों में पहुंच गयी है. वहीं इपीएफ में राशि जाम नहीं होने से कर्मियों में रोष बढ़ता जा रहा है. झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन ने मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने निगम की ओर से शीघ्र बकाया राशि जमा नहीं करने पर चरणवद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी है. इस संबंध में झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन देवघर के जिला अध्यक्ष संजय मंडल ने बताया कि पहले भी आंदोलन करने के बाद नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने सावन माह में 25 लाख रुपये बकाया राशि जमा करायी थी. उन्होंने हर माह जमा करने का आश्वासन दिया था. लेकिन राशि जमा नहीं करने से डेढ़ करोड़ से अधिक बकाया हो गया है. उन्होंने कहा कि निगम में 450 दैनिक कर्मी है. इनका एक करोड़ रुपये से अधिक इपीएफ की राशि बकाया है, जबकि लगभग 90 स्थायी कर्मियों का 60 लाख से अधिक पीएफ राशि बकाया है. दोनों राशियों को जोड़ने पर डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक राशि बकाया हो जाती है. कहा कि इपीएफ व पीएफ में कोई राशि जमा नहीं करने की स्थिति में फेडरेशन के बैनर तले सभी कर्मी चरणवद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जायेंगे. *मामलों को लेकर पहले भी हुए हैं आंदोलन *आंदोलन के बाद सावन में जमा करायी गयी थी 25 लाख बकाया राशि
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है