Loading election data...

निगम कंट्रोल रूम में कर्मी मुस्तैद, 24 घंटे में दूर हो रही शिकायतें

नगर निगम की ओर से सभी नागरीय सुविधाएं बहाल की गयी हैं. सभी कर्मियों को रविवार से ही अपने-अपने स्थानों पर मुस्तैदी से डटे रहने का निर्देश दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 7:33 PM

संवाददाता,

देवघर

: नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा ने निगम कर्मियों के साथ बैठक की. इसमें विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की चौथी सोमवारी की तैयारी की समीक्षा की. इसमें सफाई विभाग की ओर से बताया गया कि निगम ने चौथी सोमवारी पर अपनी पूरी ताकत लगा दिया है. सभी कर्मियों को रविवार से ही पूरी तरह मुस्तैद रहने को कहा गया है, जो सोमवार तक डटे रहेंगे. इस संबंध में नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा ने बताया कि चौथी सोमवारी में शिवभक्त कांवरियों को कोई परेशानी नहीं होगी. नगर निगम की ओर से सभी नागरीय सुविधाएं बहाल की गयी हैं. सभी कर्मियों को रविवार से ही अपने-अपने स्थानों पर मुस्तैदी से डटे रहने का निर्देश दिया गया है. निगम कंट्रोल रूम में 24 घंटे कर्मी रहते हैं. हर समय शिकायत ली जा रही है तथा 24 घंटे के अंदर दूर किया जा रहा है. बैठक में कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार सिंह, सहायक अभियंता वैदेही शरण, पारस कुमार, सिटी मैनेजर मृणाल कुमार, सतीश कुमार दास, सफाई एजेंसी के जय प्रकाश, सभी वार्ड जमादार मौजूद थे.नगर आयुक्त ने बैठक कर चौथी सोमवारी की समीक्षा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version