स्वास्थ्य कर्मी के निधन पर शोक सभा का आयोजन
मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत एमपीडब्ल्यू की मौत दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के दौरान हो गयी थी. चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने शोक सभा कर कर्मी को श्रद्धांजलि दी.
मधुपुर . अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत एमपीडब्ल्यू राजीव रंजन की सड़क दुुर्घटना में मौत पर मंगलवार को अस्पताल में शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. विदित है कि राजीव रंजन मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल में एमपीडब्ल्यू के पद पर प्रतिनियुक्त थे. सड़क दुर्घटना में चार दिन पूर्व गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद उन्हें बेहतर इलाज हेतु दुर्गापुर अस्पताल ले जाया गया था. सिर में गंभीर चोट रहने के कारण उनकी मृत्यु हो गयी. शोकसभा में चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि वह कार्य के प्रति समर्पित व्यक्ति थे और पूरी लगन व निष्ठा भाव से कार्य करते थे. उनके आकस्मिक निधन से अस्पताल को काफी क्षति पहुंची है. शोक सभा में उपाधीक्षक डा शाहिद, डा इकबाल अंसारी, डा नीलकमल भारद्वाज, डा सुमिति, डा गोपाल पंडित, विष्णु कुंवर, बासुदेव चौधरी, महेंद्र प्रसाद, रूपेश कुमार, दामोदर वर्मा, अजय कुमार दास, देशराज समेत सभी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है