मधुपुर . विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर रविवार को मधुपुर महाविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारियों ने महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कॉलेज में महासंघ के तालाबंदी किये जाने के कारण प्राचार्य, शिक्षक व अन्य अनुबंध कर्मचारी महाविद्यालय गेट के बाहर ही रहे. कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने कहा कि शिक्षकेतर कर्मचारी संघ विगत एक सप्ताह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. उनकी मांगें है कि उन्हें सातवां वेतनमान दिया जाये, साथ ही एसीपी, एमएसीपी का लाभ भी दिया जाये. इन्हीं सब मांगों को लेकर कर्मचारी संघ विगत कई वर्षों से आंदोलन करते आ रहे है. लेकिन इस बार पूरे राज्य स्तर पर सभी कर्मचारी विगत एक सप्ताह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है. संघ ने बताया कि पिछले दिनों परीक्षा रहने के कारण परीक्षा बाधित न हो इसको लेकर उन्होंने सिर्फ कार्यालय कक्ष में ही तालाबंदी की थी. बताया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी. तब तक उनलोगों का आंदोलन जारी रहेगा. महाविद्यालय के सभी कामकाज को ठप कर दिया जायेगा. महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी होने के कारण 11वीं के छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पायेगा, साथ ही 12वीं कक्षा के छात्रों का परीक्षा प्रपत्र भरने का कार्य भी ठप रह जायेगा. कल्याण विभाग से छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति हेतु बोनाफाइड निर्गत करने का कार्य भी नहीं हो पायेगा. मौके पर अशुतोष लाला, सिकंदर यादव, बच्चू प्रसाद, संजय हरि, मनोज लाभ, अमियो पंजियारा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है