14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नुक्कड़ नाटक के जरिये कर्मियों को सुरक्षा उपायों को लेकर किया जागरूक, अधिकारियों व कर्मियों ने मंचन में किया सहयोग

चितरा कोलियरी के कर्मियों की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों की देखरेख में कर्मियों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया. कोलियरी के सुरक्षा प्रबंधक ने बताया कि नाटक मंचन का उद्देश्य सुरक्षा उपायों को लेकर कर्मियों को जागरुक करना है.

चितरा . चितरा कोलियरी स्थित मुख्य वर्कशॉप में इसीएल मुख्यालय के निर्देश पर सुरक्षा को लेकर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया, जिसमे कोलियरी के अधिकारियों व कर्मियों ने भाग लिया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोलियरी में कार्यरत कर्मियों को सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया. नाटक के माध्यम से कर्मियों को यह संदेश दिया गया कि घर हो या बाहर हर जगह सुरक्षा जरूरी है. खासकर कोलियरी में काम करने के दौरान सुरक्षा के साधनों का उपयोग करें, साथ ही सुरक्षा नियमों का हमेशा पालन करें. जीवन अनमोल है. इसका ध्यान रखें. कोलियरी के सुरक्षा प्रबंधक सुनील सिंह के नेतृत्व में नाटक का मंचन किया गया. उक्त नाटक को सुरक्षा पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद ने लिखा और कृष्णा म्यूजिकल ग्रुप के निदेशक कृष्णा महतो के निर्देशन में मंचन कराया गया. पात्र के रूप में यमराज ध्रुव कुमार यादव, चित्रगुप्त अभिषेक कुशवाहा, फॉरमेन षष्टी कुमार, फीटर अवनीश सिंह, अभियंता जितेंद्र पटेल समेत अन्य ने भागीदारी निभायी. इस मौके पर अभियंता अमित कुमार के अलावा राजू दास, अशोक भोक्ता, मदन सिंह, सरोज सिंह, प्रताप सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें