Deoghar news : जर्जर पशु चिकित्सालय में जान जोखिम में डालकर काम करते हैं कर्मचारी

प्रखंड क्षेत्र के पसिया स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय जर्जर अवस्था में है, जिसके कारण कर्मचारी खतरों के बीच काम करते है, जहां कभी भी हादसा हो सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 9:03 PM

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के पसिया स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय जर्जर अवस्था में पहुंच गया है, जो कर्मियोें के लिए मौत का आमंत्रण दे रहा है. बताया जाता है कि मवेशी चिकित्सालय से आसपास की 10 पंचायतों के मवेशी पालकों को लाभ मिलता है. चिकित्सालय में एक मवेशी चिकित्सक व दो कर्मी पदस्थापित है. चिकित्सालय का भवन जर्जर होने के कारण जानलेवा बन गया है. वर्षों पुराना यह भवन कभी भी गिर सकता है. जान जोखिम में डालकर उक्त जर्जर भवन में वे लोग काम करते है. समय- समय पर छत से प्लास्टर गिरता रहता है, जिस कारण कई बार कर्मी घायल भी हो जाते है. संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों को भी सूचित किया गया है. लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. मवेशी पालकों ने जर्जर चिकित्सा भवन के स्थान पर नये भवन निर्माण की मांग किया है.

क्या कहते है प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी

डा. हरेरामजी दिनकर ने कहा कि अंचल अधिकारी ने पशु चिकित्सालय के नये भवन निर्माण के लिए जमीन आवंटित किया गया है. लेकिन विभाग की ओर से भवन निर्माण की राशि आवंटित नहीं की गयी है. राशि उपलब्ध होते ही नये भवन का निर्माण कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version