देवघर : कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआइआइ) के चेयरमैन उज्जल चक्रवर्ती व टाटा नगर इंटरप्राइजेज की एमडी उषा झा सहित 30 अलग-अलग कंपनियों के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को जसीडीह स्थित सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया ( एसटीपीआइ) का जायजा लिया. इस दौरान एसटीपीआइ के क्षेत्रीय निदेशक सिद्धार्थ राय व जगन्ननाथ उरांव के साथ सीआइआइ सहित कंपनियों के प्रतिनिधियों ने बैठक कर एसटीपीआइ की सुविधाओं से अवगत हुए. बैठक में निर्णय लिया गया कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में जसीडीह एसटीपीआइ में रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा. यह रोजगार मेला एसटीपीआइ व सीआइआइ के संयुक्त तत्वावधान में होगा. इस रोजगार मेला में बेंगलुरु, हैदराबाद, नोएडा व मुंबई की कई आइटी कंपनियां हिस्सा लेंगी. रोजगार मेला में कई कंपनियां युवाओं का चयन करेगी. साथ ही जसीडीह एसटीपीआइ में सेंटर भी खोलेगी.
एसटीपीआइ के वरिष्ठ अधिकारी सिद्धार्थ राय ने टीम को बताया कि अभी जसीडीह एसटीपीआइ में नाै कंपनियां सर्विस दे रही हैं. साथ ही यूएसए की एक कंपनी क्यू कनेक्ट ने एयरटेल के साथ मिलकर एसटीपीआइ में एक सेंटर खोलने के लिए आवेदन दिया है. एसटीपीआइ की व्यवस्था देख सीआइआइ के चेयरमैन सहित कंपनियों के प्रतिनिधियों ने संतुष्टि जतायी है. सीआइआइ अपने संगठन से जुड़ी कंपनियों के बीच जसीडीह एसटीआइ का प्रचार-प्रसार करेगी. इस मौके पर पॉड एन वियोंड स्मार्ट होटल के एमडी रवीश रंजन, जयेश एंड कंपनी के एमडी जयेश ताउंक, संताल परगना चेंबर के अध्यक्ष आलोक मल्लिक, डाटा सोल्यूशन के सीइओ धीरज, डेनियल ग्रुप के सीइओ उदय, कॉनविन्टस नेटवर्क के सीइओ स्वप्निल, केडीएसी सॉल्यूशन के सीइओ कृष्णा, वीएफएस ग्लोबल के देवघर यूनिट हेड रामसेवक गूंजन आदि थे.
Also Read: देवघर : शीतलहरी बढ़ते ही निगम ने 16 जगहों पर की अलाव की व्यवस्था