जीएम के आने से पूर्व स्टेशन का कराया रंग-रोगन व साफ-सफाई
मधुपुर स्टेशन से लेकर गांधी चौक तक पूरी तरह से कराया गया अतिक्रमण मुक्त
मधुपुर. पूर्व रेलवे हावड़ा के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर के मधुपुर आने की सूचना पर पूरे स्टेशन परिसर का रातोंरात रंग-रोगन व साफ-सफाई कराया गया. स्टेशन का रूप पूरी तरह से अचानक बदला-बदला नजर आ रहा है. वहीं, स्टेशन से लेकर गांधी चौक तक पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कराया गया. रेलवे की जमीन व दीवार से सटाकर लगाये गये दर्जनों दुकान को आरपीएफ की ओर से आनन-फानन में हटवाया गया है. बताते चले कि ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन की कार्यक्रम में आने की सूचना अंतिम समय में मधुपुर रेल प्रशासन को दिया गया. काफी कम समय रहने के कारण दिन रात रंग-रोगन कर स्टेशन को साफ सुथरा बनाया गया. साथ ही विद्युत व्यवस्था व पार्किंग एरिया को भी बेहतर बनाया गया. हालांकि शुक्रवार शाम को जीएम के लौटने के बाद शनिवार से पुन: रेलवे की जमीन से सटाकर अतिक्रमण होने लगा है और कई दुकानें लग चुकी है. ——————– मधुपुर स्टेशन से लेकर गांधी चौक तक पूरी तरह से कराया गया अतिक्रमण मुक्त
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है