6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : टावर से आजाद चौक व राय एंड कंपनी मोड़ तक हटाया गया अतिक्रमण

सोमवार व मंगलवार को चलाये गये अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने टोटो, ऑटो व बगैर हेलमेट के चलने वाले बाइक चालकों की जांच की. जांच के क्रम में चकाई मोड़ से जसीडीह स्टेशन के बीच ऑटो व टोटो की जांच की गयी.

देवघर नगर निगम व पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को शहरी क्षेत्र के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान टावर चौक से आजाद चौक के रास्ते राय एंड कंपनी चौक तक अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान देखा गया कि दोनों ओर कई दुकानदारों के द्वारा अपनी-अपनी दुकानों के बाहर शेड निकाल कर अतिक्रमण कर लिया गया था. अभियान के क्रम में निगम ने जेसीबी से दुकानों के बाहर लगे होर्डिंग-बोर्ड व दुकानों की छत से सटे शेड व बाहर लगी चौकियों को हटाया व सामान जब्त कर लिये. इस क्रम में आजाद चौक से होते हुए प्रशासनिक टीम अवंतिका गली से होते हुए धोबिया टोला के रास्ते राय एंड कंपनी मोड़ तक पहुंची. इस क्रम में जहां भी रास्ते में शेड व अतिक्रमण मिले, उसे हटाया गया. वहीं राय कंपनी चौक पर फूलवालों को खाली करने का निर्देश दिया गया. अभियान का नेतृत्व सहायक नगर आयुक्त राजीव रंजन व यातायात डीएसपी आलोक रंजन ने किया. उनके साथ यातायात थाना प्रभारी आतिश कुमार, सिटी मैनेजर प्रकाश मिश्रा सहित काफी संख्या में यातायात पुलिस के जवान व निगम कर्मी शामिल थे.


दो दिनों में 147 वाहनों से 8.85 लाख वसूला गया जुर्माना

सोमवार व मंगलवार को चलाये गये अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने टोटो, ऑटो व बगैर हेलमेट के चलने वाले बाइक चालकों की जांच की. जांच के क्रम में चकाई मोड़ से जसीडीह स्टेशन के बीच ऑटो व टोटो की जांच की गयी. वहीं सत्संग, जटाही मोड़ व बाजला चौक के समीप दोपहिया वाहनों की हेलमेट जांच की गयी. ट्रैफिक पुलिस ने दो दिनों में 154 वाहनों की जांच की, जिसमें 147 वाहनों से आठ लाख 85 हजार 300 रुपये का जुर्माना वसूला. वहीं 17 चालकों का लाइसेंस जब्त करने के साथ सात वाहनों को जब्त किया गया. यह जानकारी सीसीआर डीएसपी आलोक रंजन ने दी.

Also Read: देवघर : क्लास रूम में 75 फीसदी उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले छात्र परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें