संवाददाता, देवघर : मीना बाजार में आग लगने की घटना के बाद नगर निगम व देवघर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. निगम और यातायात पुलिस संयुक्त रूप से अतिक्रमण मुक्त सड़क के लिए स्पेशल ड्राइव चलाने की तैयारी कर रही है. निगम से मिली जानकारी के अनुसार, अतिक्रमण खिलाफ यह अभियान एक-दो दिनों के लिए नहीं, बल्कि लगातार चलाया जायेगा. इस बार वैसे लोगों को चिन्हित किया जायेगा, जो कि अपनी स्थायी दुकान के सामने अस्थायी दुकान लगवा रहे हैं. ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई की जायेगी. मिली जानकारी के अनुसार, वीआइपी चौक से लेकर बड़ा बाजार, लक्ष्मी बाजार, गणेश मार्केंट, मंदिर गली, मानसरोवर रोड, मारवाड़ी कांवर संघ, सब्जी मंडी रोड, अंडा पट्टी, शिक्षा सभा रोड आदि इलाके के अलावा हरेक संकीर्ण गली के अतिक्रमण को हटाया जायेगा. इससे अग्निशमन के वाहन के अलावा एंबुलेंस आदि का आवागमन आसानी से हो सके. इसके लिए निगम की ओर से नगर प्रबंधक को नोडल अधिकारी बनाया गया है. निगम की ओर से अतिक्रमण करने वाले पर कार्रवाई व अपनी दुकान के सामने अतिक्रमण को बढ़ावा देने वाले पर कार्रवाई साथ-साथ की जायेगी.हाइलाइट्स – मीना बाजार में अगलगी के दौरान दमकल के पहुंचने में हुई थी परेशानी – मुख्य बाजार सहित मंदिर व आसपास इलाके में भी चलेगा ड्राइव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है