देवघर : पुनसिया में 1.54 एकड़ सरकारी भूमि से हटाया जायेगा अतिक्रमण
मोहनपुर सीओ अमृता कुमारी ने कहा कि पुनसिया मौजा में गैरमजरुआ खाता संख्या-56 दाग नंबर-1339 कुल रकवा 1.54 एकड़ परती कदीम भूमि के अंश पर पक्का घेराबंदी कार्य को बंद करा दिया गया है.
देवघर : मोहनपुर अंचल स्थित पुनसिया मौजा में 1.54 एकड़ सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया जायेगा. सीओ अमृता कुमारी ने इस मामले में राजस्व उपनिरीक्षक कामदेव प्रसाद से विस्तृत रिपोर्ट मांगते हुए अतिक्रमण हटाने की विभागीय प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. सरकारी अमीन अविनाश कुमार द्वारा सीओ को सौंपे गये फोटोग्राफ व निरीक्षण रिपोर्ट में कहा गया था कि पुनसिया मौजा के गैरमजरुआ खाता संख्या-56 दाग नंबर-1339 कुल रकवा 1.54 एकड़ परती कदीम भूमि के अंश पर पक्की घेराबंदी कर अतिक्रमण किया जा रहा है. सीओ के निर्देश पर रिखिया थाने की पुलिस ने काम बंद करा दिया था. अब अतिक्रमण को हटाने की दिशा में विभागीय कार्रवाई शुरू की जायेगी.
कांवरिया पथ में गोचर भूमि का अतिक्रमण
कांवरिया पथ स्थित घोरमारा मौजा में आध्यात्मिक हॉल के ठीक सामने गोचर जमीन की घेराबंद कर अतिक्रमण कर लिया गया है. इसकी शिकायत एसडीओ से की गयी है. इस पर पूर्व में ही राजस्व उपनिरीक्षक को जांच का निर्देश दिया जा चुका है, जबकि पुनसिया मौजा में ही डहरी पुल के पास दाग नंंबर 70 स्थित सरकारी बांध की जमीन का अतिक्रमण की शिकायत मुहल्लेवासियों ने डीसी से करते हुए कहा है कि पूर्व में इसकी शिकायत तत्कालीन सीओ से किये जाने के बाद राजस्व उपनिरीक्षक काे जांच का निर्देश दिया गया था, लेकिन राजस्व उपनिरीक्षक के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
क्या कहा सीओ ने
मोहनपुर सीओ अमृता कुमारी ने कहा कि पुनसिया मौजा में गैरमजरुआ खाता संख्या-56 दाग नंबर-1339 कुल रकवा 1.54 एकड़ परती कदीम भूमि के अंश पर पक्का घेराबंदी कार्य को बंद करा दिया गया है. इस मामले में उपनिरीक्षक का विस्तृत रिपोर्ट आते ही जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. इसके लिए थाना प्रभारी को निर्देश दिया जा चुका है. पुनसिया के इस भूमि पर निर्माण कार्य पर रोक बरकरार रखने व निगरानी रखने के लिए थाना प्रभारी को कहा गया है. अन्य जगहों पर अतिक्रमण की जांच करायी जा रही है.
Also Read: देवघर : न्यू इयर-2024 को लेकर पिकनिक स्पॉट पर बढ़ने लगी रौनक