देवघर : बाबा मंदिर के आसपास की गलियों से हटेगा अतिक्रमण, सड़कों की हो रही मापी
गलियों में जर्जर पथों को बेहतर किया जायेगा. वहीं, बाबा मंदिर परिसर की फर्श के अलावा सभी मुख्य दरवाजों और वीआइपी गेट के फर्श को दुरुस्त किया जायेगा. सरदार पंडा लेन, फुट ओवरब्रिज गली आदि से अतिक्रमण हटाकर सड़क का चौड़ीकरण कर मरम्मत के लिए मापी की जा रही है.
देवघर : बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर से जुड़ी गलियों के पथों को दुरुस्त किया जायेगा. जिला प्रशासन द्वारा उनक गलियाें को चिह्नित कर दुरुस्त करने की तैयारी की जा रही है, जहां कांवरियों का आवागमन अधिक होता है. इन गलियों में जर्जर पथों को बेहतर किया जायेगा. वहीं, बाबा मंदिर परिसर की फर्श के अलावा सभी मुख्य दरवाजों और वीआइपी गेट के फर्श को दुरुस्त किया जायेगा. सरदार पंडा लेन, फुट ओवरब्रिज गली आदि से अतिक्रमण हटाकर सड़क का चौड़ीकरण कर मरम्मत के लिए मापी की जा रही है. वीआइपी गेट पर बाबा मंदिर मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त की निगरानी में मापी करायी जा रही है.
गणतंत्र दिवस के मौके पर कवि गोष्ठी आज
प्रगतिशील लेखक संघ के तत्वावधान में 26 जनवरी को जसीडीह के कुमैठा स्थित ओम सदाशिव कॉलेज ऑफ फार्मेसी के सभागार अपराह्न 12 बजे से कवि गोष्ठी का आयाेजन होने जा रहा है. कवि सम्मेलन में देवघर के जाने-माने कवियों के अलावा बुद्धिजीवी शरीक होंगे. अपनी कविताओं व विचारों के माध्यम से सशक्त राष्ट्र का संदेश देंगे. यह जानकारी प्रलेस के अध्यक्ष प्रो रामनंदन सिंह ने दी है.
Also Read: फरवरी से देवघर-गोड्डा वाया मोहनपुर पैसेंजर, अधिसूचना जारी, मंत्रालय से मिली मंजूरी