मालगाड़ी की इंजन में खराबी के कारण रेल परिचालन बाधित

आसनसोल-जसीडीह मुख्य रेलखंड पर मथुरापुर के पास मालगाड़ी के इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण शनिवार को अप रेल मार्ग पर करीब आधे घंटे रेल परिचालन बाधित रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 9:29 PM

मधुपुर . मुख्य रेलखंड पर मथुरापुर व मधुपुर के बीच मालगाड़ी के इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण शनिवार को अप रेल मार्ग पर करीब आधे घंटे रेल परिचालन बाधित रहा. इस दौरान मधुपुर स्टेशन में टाटा- बक्सर एक्सप्रेस 35 मिनट खड़ी रही, जबकि बिलासपुर- पटना साप्ताहिक मेल एक्सप्रेस ट्रेन जोड़ामो हॉल्ट में खड़ी रही. मालगाड़ी के चालक और उपचालक की सूचना पर इंजन को ठीक किये जाने के बाद जसीडीह के लिए रवाना हुई. बताया जाता है कि मालगाडी मधुपुर से खुलकर झाझा की ओर जा रही थी. इसी क्रम में मथुरापुर स्टेशन के पहले नया पतरो के निकट इंजन में अचानक खराबी आ गयी. इंजन के चालक ने तुरंत इसकी सूचना रेल प्रशासन को दी. करीब आधे घंटे काफी मशक्कत के बाद चालक ने इंजन को ठीक किया और जसीडीह के लिए मालगाड़ी रवाना हुई. इसके बाद परिचालन प्रारंभ हुआ. रेल परिचालन प्रभावित होने से यात्री परेशान रहे. बताया जाता है कि पूर्व से ही अपने निर्धारित समय से बिलासपुर पटना पांच घंटे 25 मिनट लेट से चल रही थी. इस पर मालगाड़ी के कारण इस ट्रेन का विलंब और बढ़ गया. इस ट्रेन में सफर करने वाले रेलयात्री काफी परेशान रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version