25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर के नंदन पहाड़ तालाब में मिला इंजीनियरिंग के छात्र का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

मृतक आर्यन मरांडी 10 अप्रैल की रात करीब 7:30 बजे अपनी मां से 750 रूपये लिया और फॉर्म भरने की बात कहकर घर से निकला था. लेकिन आज सुबह ही उसका शव मिला.

देवघर : देवघर के नगर थानांतर्गत नंदन पहाड़ के पीछे फिल्टरेशन तालाब में शनिवार को सिविल इंजीनियरिंग के छात्र आर्यन मरांडी (24 वर्ष) का शव पुलिस को बरामद हुआ है. मृतक का शव तालाब के किनारे मिला है. हालांकि, परिजनों ने हत्या आशंका जतायी है. जानकारी के मुताबिक मृतक मूल रूप से देवीपुर थाना क्षेत्र के झुंडी गांव का रहनेवाला है. वहीं, उनके पिता सुरेश मरांडी साहेबगंज कोर्ट में एपीपी हैं.

फॉर्म भरने की बात कहकर निकला था घर से

बताया जाता है कि मृतक आर्यन मरांडी 10 अप्रैल की रात करीब 7:30 बजे अपनी मां से 750 रूपये लिया और फॉर्म भरने की बात कहकर घर से निकला. जब देर रात तक वह नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता होने लगी. इसके बाद जब उनके परिजनों ने रात रात 10:30 बजे उसे फोन लगाया तो उसका मोबाइल बंद बताने लगा. दूसरे दिन उसकी मां ने अपने बेटे की गायब होने की शिकायत नगर थाने में की. उसके बाद से पुलिस उसकी छानबीन कर रही थी कि आज सुबह ही उसका शव मिला. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक का शरीर पेट के बल पानी में तैर रहा था. तो वहीं उसके पेट में पानी भरा हुआ था.

Also Read: Lok Sabha Election: झारखंड, पश्चिम बंगाल व ओडिशा के अफसरों ने की बैठक, बॉर्डर पर पुख्ता सुरक्षा व वाहनों पर रहेगी कड़ी नजर

पिता ने लगाया हत्या का आरोप

पिता का आरोप है कि उसके बेटे को किसी ने गला दबाकर मार दिया. इसके बाद साक्ष्य मिटाने के लिए उसकी लाश को नंदन पहाड़ तालाब में फेंक दिया. आर्यन चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज से सिविल इंजिनियरिंग में फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा था. मामले की जानकारी पाकर नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार सहित एसआई धर्मवीर भगत, प्रेम टुडू, ओपी सिंह, अजय कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

मां ने कहा: कॉलेज से आता था तो स्थानीय लड़के उसे ले जाते थे घुमाने
नगर थाना को दी गयी शिकायत में मां प्रेमलता ने जिक्र किया है कि बेटा आर्यन जब-जब इंजीनियरिंग कॉलेज चाईबासा से देवघर नंदन पहाड़ स्थित आवास आता था तो कुछ स्थानीय लड़के उसे साथ घुमाने ले जाते थे. उन लड़कों को देखकर पहचान जाने की बात कही है. नगर थाने की पुलिस से मामले का खुलासा कर न्याय दिलाने की गुहार लगायी है. पिता ने पुलिस से कहा कि आर्यन का मोबाइल गायब है, जिसकी जांच करने पर मामले में सुराग मिल सकता है.

मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम

आर्यन के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल के डीएस डॉ प्रभात रंजन द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा किया गया. बोर्ड में डॉ कुंदन कुमार सहित डॉ चित्तरंजन कुमार पंकज व डॉ रविजीत प्रकाश शामिल थे. हालांकि बोर्ड द्वारा अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी नहीं किया गया है. डॉक्टरों ने कहा कि रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट हो जायेगा. मृतक के पेट में पानी नहीं मिला है. वहीं उसका जीभ भी निकला हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें